उत्तराखंड में कोरोना के मामले फिर बढ़े,137 नए कोरोना के मरीज आये,

अन्य राज्यों की तरह दी उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं आंकड़ों को देखें तो लगातार उत्तराखंड राज्य में धीरे धीरे कोरोना संक्रमण के मामले आगे आ रहे हैं खासतौर से प्रदेश के मैदानी जिलों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है।उत्तराखंड में हैल्थ डिपार्टमेंट के 21 मार्च के हेल्थ बुलेटिन में 137 नए कोरोना के मरीज आये है .. उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा आंकड़ा 98448 पहुँच गया है। वहीं उत्तराखंड मे 94462 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज भी हुये ..अभी भी उत्तराखंड में कोरोना के 861 केस एक्टिव है। 21 मार्च को 32 मरीज ठीक होकर वापस अपने घर गए हैं अगर उत्तराखंड में कोरोनावायरस रिकवरी यानी ठीक होने की बात करें तो 95.95 प्रतिशत है । उत्तराखंड में अभी तक कोविड-19 की वजह से 1704 लोगों की मृत्यु हो चुकी है इसी तरीके से रविवार यानी 21 मार्च को 9839 कोविड-19 के सैंपल नेगेटिव आये है। लेकिन अभी भी 11918 लोगों के सैंपल आने बाकी है

उत्तराखंड के 13 जिलों की बात करें तो 21 मार्च को जिलेवार आंकड़े इस तरह से रहे देहरादून में 53,हरिद्वार में 41,पौड़ी में  02,उत्तरकाशी में एक,टिहरी में 02 बागेश्वर में  01,नैनीताल में  में 14 ,अलमोड़ा 02,पिथौरागढ़ में 00,उधमसिंह नगर में 15,रुद्रप्रयाग में 01, चंपावत में 00 ,चमोली में 05

अभी तक कोविड-19 के वजह से जिलेवार मरने वालों के आंकड़े देखे तो देहरादून में 971 लोगों की मौत हुई उसके बाद नैनीताल में 237 ,हरिद्वार में 161 अल्मोड़ा में 26 ,बागेश्वर में 17 ,चमोली में 15, चंपावत में 9, पौड़ी गढ़वाल में 60, पिथौरागढ़ में 48, रुद्रप्रयाग में 10, टिहरी गढ़वाल में 16, उधम सिंह नगर में 117, उत्तरकाशी में 17 ,लोगों की मौत हुई है

अब ऐसे में हरिद्वार कुंभ मेले में कोरोना संक्रमण ना फैले इसको लेकर भारत सरकार के केंद्रीय हेल्थ सेक्रेट्री ने भी चिंता जाहिर की है भारत सरकार के हेल्थ सेक्रेटरी ने कुंभ मेले के दौरान कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की बात कही है ..अब ऐसे में भारत सरकार की केंद्रीय टीम ने उत्तराखंड का दौरा किया था । जिसमें प्रदेश में ज्यादा एहतियात बरते जाने के निर्देश दिए गए हैं इसके लिए मुख्य सचिव को केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव की तरफ से पत्र भी भेजा गया है यही नहीं भारत सरकार ने यह भी माना है कि राज्य में कोविड-19 को लेकर जितने टेस्ट किए जा रहे हैं वह नाकाफी है और अब जबकि कुंभ मेला है तो ऐसे में इन को कोविड-19 के टेस्टों को को बढ़ाए जाने की ज्यादा जरूरत है

LEAVE A REPLY