एक हफ्ते ओर बढ़ा कोरोना कर्फ़्यू,जिम ओर कोचिंग सेंटर खुले, मसूरी और नैनीताल मंगलवार को बंद,

https://inkpoint.in/wp-content/uploads/2025/08/WhatsApp-Image-2025-08-13-at-17.48.39-1.jpeg

उत्तराखंड में एक हफ्ते तक कोरोना कर्फ्यू को राज्य सरकार ने बढ़ा दिया है । इस बार राज्य सरकार ने काफी छूट दी है बाजार 6 दिन खुलेंगे मसूरी और नैनीताल इतवार को भी खुलेंगे लेकिन मंगलवार को बंद रहेंगे कोचिंग और जिम सेंटर भी 50 प्रतिशत कैपेसिटी तक खोले जाएंगे शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने कहा कि स्कूल के बच्चों की कोचिंग क्लास अभी फिलहाल बंद रहेंगी

 


instagram ucuz takipçi satın al

LEAVE A REPLY