उत्तराखंड में NCERT का 30 फीसदी पाठ्यक्रम कम किया जाने के निर्देश ,कोरोना के वजह से फैसला

उत्तराखंड में कोरोना के दृष्टिगत विद्यालयों में पढ़ाए जाने वाले एनसीईआरटी पाठ्यक्रम को प्रदेश सरकार द्वारा केन्द्र सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार 30% कम करने के लिये विभागीय अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है……. साथ ही एनसीईआरटी से अलग जो पुस्तकें पढ़ाई जा रही है ……. 30% पाठ्यक्रम कम करने के निर्देश दे दिए गए हैं….. शिक्षा मंत्री, अरविन्द पाण्डेय ने कहा कि जिसमें यह आवश्यक रूप से ध्यान रखा गया है …..कि संपूर्ण पाठ्यक्रम के अंतर्गत पठन-पाठन सामग्री का आधारभूत ज्ञान एवं महत्व उसी प्रकार निहित है ……जिस प्रकार था।साथ ही कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है….. कि उक्त व्यवस्था से वर्तमान समय में विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों को आसानी होगी तथा व्यवस्था सार्थक सिद्ध होगी।

İstanbul Escort Bayan

İzmir Eescort Bayan

Ankara Escort Bayan

Bursa Escort Bayan

Antalya Escort Bayan

İzmir Escort Bayanlar

LEAVE A REPLY