जल्द 100 आईसीयू बेड का होने जा रहा है दून मेडिकल कॉलेज ,,

देहरादून का दून मेडिकल कॉलेज एक अच्छी खबर राज्यवासियो के लिए आई है ….उत्तराखंड में सबसे ज्यादा आईसीयू बेड वाला अस्पताल बन गया है..देहरादून के दून मेडिकल कॉलेज में 100 से ज्यादा आईसीयू बेड होने जा रहे है …
देहरादून या उत्तराखंड के तमाम दूसरे जिले ही नहीं बल्कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों के मंरीज़ों को भी बड़ी संख्या में इलाज देने वाला दून मेडिकल कॉलेज और ज्यादा सुविधाओं से लैस हो गया है। कोरोना काल मे अस्पताल में तमाम सुविधाओं का तेजी से विकास किया गया है। खास बात ये है कि कोविड काल मे अस्पताल ने न केवल कोरोना संक्रमित मरीजों इलाज में सबसे ज्यादा भूमिका अदा की बल्कि खुद को इन 6 महीनों में सुविधा संपन्न भी किया,……चिकित्सकों समेत पैरामेडिकल स्टाफ और दूसरे कर्मचारियों की संख्या को बढ़ाया गया है..

साथ ही बेहद कम संख्या में मौजूद आईसीयू बेड को भी बढ़ाया गया है। इस तरह दून मेडिकल कॉलेज अब उत्तराखंड में सबसे ज्यादा आईसीयू बेड वाला अस्पताल बनने जा रहा है। दरअसल दून मेडिकल कॉलेज में अगले दो हफ्तों के दौरान 100 से ज्यादा आईसीयू बैड हो जायेगे। वही अस्पताल में 80 वेंटीलेटर की भी सुविधा मौजूद है।

राज्य में मार्च के महीने तक मेडिकल कॉलेज में मात्र 5 आईसीयू बेड ही मौजूद थे… बेहद ज्यादा संख्या में मरीजों के होने के चलते अक्सर आईसीयू मैं बेड को लेकर बेहद ज्यादा दबाव रहता था.. लेकिन कोरोना महामारी के दौरान अस्पताल ने खुद की स्ट्रेंथ काफी बेहतर की है। अब अस्पताल में 100 से ज्यादा आईसीयू बेड होने के बाद लोगों को महंगे प्राइवेट अस्पतालों का रुख नहीं करना होगा और मरीज अब मुफ्त में आईसीयू में स्वास्थ्य सुविधाएं ले सकेगे।

LEAVE A REPLY