3 शिक्षकों के अटैचमेंट को निरस्त किया शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने ,

देहरादून। उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर है। शिक्षा मंत्री के निर्देश 9 जुलाई को हुए 3 शिक्षकों के अटैचमेंट को निरस्त कर दिया गया। जिन 3 शिक्षकों के अटैचमेंट को निरस्त किया गया है,उनके नाम आशा अंग्रेजी सहायक अध्यापक एलटी अंग्रेजी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कनोल घाट चमोली का है, जिनका अटैचमेंट राजकीय इंटर कॉलेज सोमेश्वर अल्मोड़ा में किया गया था। वही दीपशिखा ग्रोवर सहायक अध्यापक एलटी अंग्रेजी राजकीय इंटर कॉलेज कांडा बागेश्वर का अटैचमेंट आदेश निरस्त हुआ है, जिनको राजकीय इंटर कॉलेज बागवाला उधम सिंह नगर में अटैच किया गया था, वहीं तीसरा अटैचमेंट नीति का जोशी का है जिनको देहरादून शहर के निकट स्थल राजकीय इंटर कॉलेज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में अटैच किया गया था। आपको बता दें कि शिक्षा सचिव रहते हुए मीनाक्षीसुंदरम के द्वारा इन तीनों शिक्षकों का अटैचमेंट किया गया था, जिन्हें मीनाक्षीसुंदरम के हटते ही निरस्त कर दिया गया है। बताया गया है कि शिक्षा मंत्री का अनुमोदन भी इन तीनों अटैचमेंट में नहीं लिया गया था,जिसको लेकर शिक्षा मंत्री ने नाराजगी जताते हुए तीनों शिक्षकों के अटैचमेंट निरस्त करने के निर्देश दिए थे।


instagram takipçi hilesi

LEAVE A REPLY