धारचूला विधानसभा के उर्थिन्ग और मालपा क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन तथा प्रदेश में आसमान छूती महंगाई के विरोध में बुधवार को तहसील में उपवास रखा और एसडीएम साहब को ज्ञापन दे कर जल्द से जल्द अवेध ख़नन को रुकवाने को बोला जिससे बरसातों में हमारे गाँव तबाह ना हो … धरने का नेतृत्व करते हुए धारचूला के विधायक हरीश धामी ने कहा कि सरकार लगातार माफियाओं को बचा रही है यही नहीं प्रदेश में खाने पीने की वस्तुओं से लेकर हर चीज महंगी हो गई है महंगाई इतनी हो गई है कि आम लोगों का जीना मुश्किल हो गया है
https://inkpoint.in/wp-content/uploads/2025/08/WhatsApp-Image-2025-08-13-at-17.48.39-1.jpeg