अपर निजी सचिव 2017 का रिजल्ट घोषित लोक सेवा आयोग ने जारी किया रिजल्ट

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने अपर निजी सचिव 2017 का रिजल्ट किया घोषित 42 अभ्यार्थी हुए इसमें पास, 8 अक्टूबर 2020 से 16 अक्टूबर 2020 तक आयोजित उत्तराखंड सचिवालय लोक सेवा आयोग अपर निजी सचिव मुख्य परीक्षा 2017 के आधार पर अभ्यार्थियों का चयन किया गया है अपर निजी सचिव परीक्षा में सौरभ खत्री पहले स्थान पर चयनित हुए तो नीरज गिरी दूसरे नंबर पर चयनित किए गए। तो वही डीजी हेल्थ के स्टेनो हरीश भट्ट का भी चयन किया गया हरीश भट्ट दसवें स्थान पर चयनित किए गए


ucuz takipçi


türk takipçi

LEAVE A REPLY