उत्तराखंड में 10वीं और 12वीं की परीक्षा के रिजल्ट के लिए 5 सदस्य कमेटी का गठन

कोविड-19 के चलते इंटरमीडिएट और हाईस्कूल की परीक्षा रद्द और निरस्त हो जाने की दृष्टि में इन क्लासेस से संबंधित परीक्षार्थियों के परीक्षा फल के संबंध में माध्यमिक शिक्षा विभाग अंतर्गत एक समिति का गठन करने की राज्यपाल ने प्रदान कर दी है अध्यक्ष समेत पांच लोग इस समिति में होंगे

महानिदेशक विद्यालय शिक्षा उत्तराखंड अध्यक्ष होंगे

निदेशक माध्यमिक शिक्षा उत्तराखंड सदस्य

निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण उत्तराखंड सदस्य

सचिव उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद रामनगर सदस्य

अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं गढ़वाल मंडल सदस्य होंगे

यह समिति परिषदीय परीक्षा 2021 की इंटरमीडिएट परीक्षा तथा हाईस्कूल परीक्षा के परीक्षा फल निर्माण के संबंध में अन्य राज्यो, सीबीएसई, आईसीएसई इत्यादि की व्यवस्थाओं मापदंडों का समय परीक्षण करते हुए अपनी आख्या और संस्तुति उत्तराखंड राज्य के परिपेक्ष में 10 दिनों के भीतर शासन को उपलब्ध कराएंगे


instagram takipçi satın al


twitter takipçi satın al


tiktok takipçi satın al


ucuz takipçi satın al


türk takipçi satın al


garantili takipçi satın al

LEAVE A REPLY