उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी में लोगों के शामिल होने का सिलसिला लगातार जारी है गुरुवार को दिल्ली में उत्तराखंड के पूर्व आईएएस और उत्तराखंड पूर्व राज्य चुनाव आयुक्त सुवर्धन ने गुरूवार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में आप पार्टी का दामन थाम लिया है इससे पहले उत्तराखंड आम आदमी पार्टी में उत्तराखंड बीजेपी के दिग्गज नेता विनोद कपरुवाण ने आप पार्टी का दामन थामा लिया था| अब ऐसे में उत्तराखंड के पूर्व आईएएस और उत्तराखंड पूर्व राज्य चुनाव आयुक्त सुवर्धन भी आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए है …
पूर्व आईएएस और उत्तराखंड पूर्व राज्य चुनाव आयुक्त सुवर्धन आप पार्टी के हुए
https://inkpoint.in/wp-content/uploads/2025/08/WhatsApp-Image-2025-08-13-at-17.48.39-1.jpeg