किसने कहा कि नशे के कारण उड़ता पंजाब की तरह उड़ता उत्तराखंड,

देहरादून में उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है ऐसे में सत्ता पक्ष से विपक्ष लगातार जनहित के मुद्दों पर सवाल कर रहा है लेकिन ऐसे में बसपा विधायक शहजाद ने नियम 58 के तहत हरिद्वार और उत्तराखंड में लगातार नशे के बढ़ते कारोबार और युवाओं के नशे के आदी होने को लेकर सवाल किए लेकिन ऐसे में बसपा विधायक का कहना है कि सदन के अंदर सरकार ने इस मामले में संतुष्ट जवाब नहीं दिया बल्कि सरकार ने अवैध शराब, स्मैक चरस गांजा अफीम की कितनी धरपकड़ की है उसके बारे में जानकारी दें ऐसे में सदन के अंदर बसपा विधायक ने कहा कि इस पर कार्यवाही के साथ क्या योजना है कि नशे का कारोबार उत्तराखंड में प्रतिबंध हो लेकिन सरकार की तरफ से जवाब नहीं आने के कारण बसपा विधायक ने कहा कि जिस तरीके से उड़ता पंजाब पर फिल्म बनी है उसी तरीके से ऐसा ना हो कि उत्तराखंड में भी उड़ता उत्तराखंड पर फिल्म बन जाए

LEAVE A REPLY