गंगा पंचोली बनी कांग्रेस की प्रत्याशी ,सल्ट उपचुनाव में बीजेपी की राजनीतिक जंग हरीश रावत और रंजीत रावत से,

https://inkpoint.in/wp-content/uploads/2025/08/WhatsApp-Image-2025-08-13-at-17.48.39-1.jpeg

सल्ट विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार का नाम तय कर दिया है । कांग्रेस ने गंगा पंचोली को सल्ट विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशी बनाया है । गंगा पंचोली 2017 में कांग्रेस के टिकट से सल्ट विधानसभा चुनाव लड़ चुकी है लेकिन 2017 में भाजपा के सुरेंद्र सिंह जीना से 2904 वोटों से चुनाव हार गई थी गंगा पंचोली ने 2017 के चुनाव में 18677 वोट हासिल किए थे यानी गंगा पंचोली को 2017 के विधानसभा चुनावों में 43 फीसद वोट पाए थे।

सल्ट विधानसभा का उपचुनाव बेहद ही रोमांचक होने वाला है क्योंकि एक तरफ सत्तारूढ़ भाजपा अपना 2017 का वर्चस्व बरकरार रखना चाहती है तो वही कांग्रेस भी इस उपचुनाव को जीतकर 2022 का सत्ता हासिल करने का अपना आगाज कर सकती है भाजपा ने पूर्व विधायक स्वर्गीय सुरेंद्र सिंह जीना के भाई महेश जीना को उपचुनाव में उतारा है। अगर पूर्व विधायक स्वर्गीय सुरेंद्र सिंह जीना की बात की जाए तो वह इस सीट पर लगातार तीन बार के विधायक रहे थे 2017 में सुरेंद्र सिंह जीना को 21581 यानी 49 फीसद वोट मिले थे । लेकिन वही कांग्रेस की गंगा पंचोली ने कड़ा मुकाबला दिया था

उत्तराखंड में इस वक्त भाजपा सत्ता पर काबिज है ऐसे में पिछले 4 साल की एंटीइनकंबेंसी और विकास के किए कामों को लेकर भाजपा को चुनाव में जनता के सामने उतरना है । कॉन्ग्रेस किसी भी हालत में इस मौके को छोड़ना नहीं चाहेगी क्योंकि कांग्रेसी जानती है कि अगर उसने इस उपचुनाव में भाजपा को पटकनी ने दी तो उसके लिए किसी संजीवनी से कम नहीं होगा और 2022 के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं में सत्ता हासिल करने की उर्जा फिर बढ़ जाएगी,

राजनीतिक विशेषज्ञों के मुताबिक सल्ट विधानसभा उपचुनाव में भाजपा पूर्व विधायक स्वर्गीय सुरेंद्र सिंह जीना की छवि को जरूर भुनाना बनाना चाहेगी और सहानुभूति भी चुनाव में लेना चाहेगी ताकि वह इस उपचुनाव को जीत सके लेकिन राजनीतिक विशेषज्ञ यह भी कहते हैं कि अगर भाजपा को इस सीट पर जीत चाहियें  तो कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और पूर्व विधायक रंजीत रावत से पहले राजनीतिक जंग जितनी होगी।क्योकि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के पैतृक गांव से भी सल्ट की विधानसभा लगी हुई है।तो रंजीत रावत भी सल्ट विधानसभा के पूर्व विधायक रह चुके हैं और रंजीत रावत की पूरी राजनीति सल्ट विधानसभा से जुड़ी हुई है

सल्ट विधानसभा उपचुनाव में जहां एक और बीजेपी का मुकाबला सिर्फ कांग्रेस से नहीं बल्कि उस सीट के कद्दावर और अपनी छाप छोड़ने वाले 2 बड़े नेताओं से है जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और सल्ट विधानसभा के पूर्व विधायक रंजीत रावत से है इसके साथ ही भाजपा को अपने 4 साल की एंटी इनकंबेंसी से भी इस चुनाव में दो चार होना पड़ेगा,

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here