SDRF उत्तराखंड ने किए रविवार को तीन बड़े रेस्क्यू ऑपरेशन ,

 

देहरादून :-उत्तराखंड में जबसे एसडीआरएफ का गठन किया गया है तबसे एसडीआरएफ कई प्राकृतिक आपदाओं और दुर्घटनाओं या अन्य प्रदेशों  में आई प्राकृतिक आपदाओं रेस्क्यू में ऑपरेशन कर हजारों लोगों की जान बचाई है। उत्तराखंड के एसडीआरएफ देश में सबसेे बेहतरीन रेस्क्यू फोर्स में आती है यही वजह है कि उत्ततराखंड में जब भी कोई प्राकृतिक आपदाा आती या कोई दुर्घटनाा होती तो एसडीआरएफ की रेस्क्यू की कार्रवाई तीव्र गति से होती है

इसी तरह से रविवार को एसडीआरएफ ने उत्तराखंड में 3 बड़ी दुर्घटनाओं में रेस्क्यू ऑपरेशन कर दुर्घटनाग्रस्त हुए लोगों की मदद की ।श्रीनगर के पास धारी देवी में स्कूटी सवार का रेस्क्यू किया गया, श्रीनगर के पास एक स्कूटी सवार अनियंत्रित होने पर सामने से आ रहे वाहन से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना की जानकारी SDRF रेस्क्यू टीम को मिलते ही टीम तत्काल रेस्क्यू हेतु रवाना हुई। घायल व्यक्ति मनीष नेगी पुत्र बुद्धि सिंह, निवासी ग्राम कालीगढ़ मुख्य मार्ग पर ही गिरा हुआ था जिसे रेस्क्यू टीम द्वारा प्राथमिक उपचार के उपरान्त 108 चिकित्सा सेवा के द्वारा अग्रिम उपचार के लिए श्रीनगर अस्पताल पहुँचाया गया।

वही जोशीमठ रोड़ पर बाइक दुर्घटना- SDRF ने रेस्क्यू किया
,थाना चमोली द्वारा SDRF टीम को अवगत कराया गया कि जोशीमठ रोड़ में पुरसाडी के करीब एक बाइक जिस पर दो व्यक्ति सवार थे, अनियंत्रित होने से रोड से नीचे गिरने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। सूचना प्राप्त होते ही रेस्क्यू टीम तत्काल राहत एवं बचाव कार्य हेतु घटनास्थल पर पहुँची।
घटना में एक बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी थी जबकि दूसरा व्यक्ति घायल अवस्था मे था। रेस्क्यू टीम द्वारा तत्काल घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के उपरांत अस्पताल पहुँचाया एवं दूसरे व्यक्ति के शव को मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर सिविल पुलिस के सुपर्द किया।

इसी तरह से कर्णपर्याग में अज्ञात शव बरामद किया ,थाना कर्णप्रर्याग से SDRF को सूचित किया गया कि कर्णप्रर्याग में नदी में एक अज्ञात शव दिखाई दे रहा है जिसे बरामद किए जाने हेतु रेस्क्यू टीम की आवश्यकता है। सूचना पर SDRF रेस्क्यू टीम HC भगत सिंह के हमराह घटनास्थल पर पहुँची, टीम द्वारा उक्त अज्ञात शव को नदी से निकाल कर बॉडी बैग के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुँचाया व सिविल पुलिस के सुपर्द किया।

 

LEAVE A REPLY