हरीश रावत को दिल्ली एम्स रेफर किया …बुधवार को कोरोना पॉजिटिव हुए थे हरीश रावत

पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत को एयर एंबुलेंस से दिल्ली ऐम्स एडमिट किया जा रहा है दरअसल हरीश रावत बुधवार को कोरोना पॉजिटिव हुए थे और बृहस्पति वार को देहरादून के दून मेडिकल कॉलेज में उनको ट्रीटमेंट के लिए ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों की टीम ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को दिल्ली एम्स स्विफ्ट होने की सलाह दी है ऐसे में हरीश रावत को एयर एंबुलेंस से दिल्ली एम्स एडमिट किया जा रहा है

उत्तराखंड में लगातार कोविड-19 मामले बढ़ते जा रहे हैं ऐसे में एहतियातन सुरक्षा भी बरतने के निर्देश दिए गए हैं लेकिन जिस तरीके से लगातार प्रदेश में कॉविड के मामले आ रहे हैं उससे कहीं ना कहीं हालत चिंताजनक होती जा रही है ,हरीश रावत ने सोशल मीडिया में इस बात की जानकारी दी थी  कि वह कोविड- पॉजिटिव हो गए हैं उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है ऐसे में जो भी उनके संपर्क में आए थे वह लोग भी आइसोलेशन हो जाए और अपना कोविड-19 जरूर करवा लें.हरीश रावत ने लिखा है कि मेरे परिवार के 4 सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं

हरीश रावत पिछले दिनों  से कई कार्यक्रमों में जा रहे थे , यही नहीं हरीश रावत ने मंगलवार को  देहरादून में होली मिलन कार्यक्रम में थे जहा काफी लोग थे अब ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की टीम इन लोगों की सूचि बना रही है  ताकि संक्रमण न फैले .उत्तराखंड में  कोविड- के मरीजों की संख्या  की बात करे तो  24 मार्च 2021 को उत्तराखंड में 200 नए कोरोना के नए मरीज आये है ।  हालांकि बुधवार 24 मार्च को किसी भी मरीज की कोविड-19 मौत नहीं हुई है । इसके साथ ही उत्तराखंड राज्य में कोविड-19 से रिकवर परसेंटेज की बात करें तो 95.71 प्रतिशत है

वही पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने हरीश रावत के कोरोना पॉजिटिव होने पर उनका स्वास्थ्य को लेकर बातचीत की ,और भगवान् से उनके शीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना की है

LEAVE A REPLY