स्वस्थ उत्तराखंड, सुगम उत्तराखंड ,स्वावलंबी उत्तराखंड, सुरक्षित उत्तराखंड राज्य सरकार का फोकस :- सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत

https://inkpoint.in/wp-content/uploads/2025/08/WhatsApp-Image-2025-08-13-at-17.48.39-1.jpeg

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भराङीसैण (गैरसैंण) विधानसभा के कैबिनेट हाॅल में प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि राज्य सरकार का प्रयास हर सेक्टर को लेकर है और सबसे महत्वपूर्ण चार विषयों को लेकर राज्य सरकार ने फोकस किया है इस बजट में स्वस्थ उत्तराखंड, सुगम उत्तराखंड ,स्वावलंबी उत्तराखंड और सुरक्षित उत्तराखंड राज्य सरकार का फोकस है मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि इस बार हेल्थ के बजट में 700 करोड रुपए की बढ़ोतरी की है इसके साथ ही राज्य में 565 करोड बाल पोषण के लिए बजट रखा गया है मुख्यमंत्री ने कहा कि 99% प्रदेश में टीकाकरण हो गया है मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि राज्य सरकार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में भरसक प्रयास किए हैं और सबसे बड़ी बात यह है कि मातृ मृत्यु दर पहले 201 प्रति लाख थी जिसे हमने 99 प्रति लाख कर दिया है

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि सुगम उत्तराखंड के लिए बिजली पानी सड़क स्वास्थ्य के लिए सरकार ने बेहतर काम की है पिछले 4 सालों में।

उत्तराखंड शिक्षा के बजट में 300 करोड़ की वृद्धि की गई है हर बच्चा स्कूल जाए उसके पास स्कूल बैग और जूते हो उसके लिए ₹24 करोड़ की व्यवस्था की गई है। 100 करोड रुपए की वृद्धि कृषि के बजट में की गई है

मुख्यमंत्री घसियारी योजना के लिए 25 करोड की व्यवस्था सरकार ने की है ताकि सस्ते दरों पर घास मिल सके ।आने वाले समय में राज्य सरकार 1 लाख महिलाओं और बालिकाओं को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग देने पर विचार करने जा रही है

न्यायवाद के दौरान महिलाओं के भरण पोषण के लिए 3 करोड 60 लाख रुपए की व्यवस्था की गई है।

माध्यमिक शिक्षा में जो विद्यालय चयनित होंगे शैक्षिक उत्थान के लिए ₹40 करोड़ का प्रावधान किया गया है

सौभाग्यवती किट देगी राज्य सरकार राज्य के सभी महिलाओं के लिए लागू होगी ये योजना लेकिन जो इनकम टैक्स देने वालों के लिए नहीं

 

 

 

LEAVE A REPLY