300 पदों के लिए 15 से 17 मार्च तक परीक्षा कार्यक्रम घोषित,आशुलिपिक और लेखा लिपिक की परीक्षा,इस बार परीक्षा में टेबलेट का प्रयोग
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आशुलिपिक और लेखा लिपिक का परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है 15 मार्च ,16 मार्च और 17 मार्च को 2 पालियों में होगी परीक्षा आशुलिपिक के 158 पदों पर तो वही लेखा लिपिक के 142 पदों पर परीक्षा होगी
लेखा लिपिक पद की परीक्षा 15 मार्च को ऑनलाइन होगी और दो पालिया में यह परीक्षा होगी इसके साथ ही 16 मार्च को प्रथम पाली में 9:30 से 11:30 के मध्य आयोजित की जाएगी
आशुलिपिक के पदों के लिए भी परीक्षा ऑनलाइन होगी 16 मार्च को दूसरी पाली में 2:00 से 4:00 के बीच में वह 17 मार्च को भी दो पाली में आयोजित की जाएगी
इस बार परीक्षा में टेबलेट का प्रयोग किया जाएगा परीक्षा केंद्र देहरादून में 11, हरिद्वार में पांच ,पौड़ी के 1 ,टिहरी का एक, उत्तरकाशी का एक ,चमोली का एक ,नैनीताल के छह ,अल्मोड़ा का एक, पिथौरागढ़ के एक ,चंपावत के एक, और बागेश्वर के 1 परीक्षा केंद्रों अर्थात टोटल 30 परीक्षा केंद्रों में 3 दिनों में परीक्षा आयोजित की जाएगी
सबसे बड़ी बात यह है कि राज्य में परीक्षा के लिए उचित कंप्यूटर केंद्रों की कमी है विशेष रूप से राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में इनके अभाव के कारण अल्मोड़ा बागेश्वर पिथौरागढ़ चंपावत उत्तरकाशी पौड़ी में पायलट बेसिस पर 465 टेबलेट का प्रयोग ऑनलाइन परीक्षा के लिए किया जा रहा है