मैं मां गंगा जी को साक्षी मानते हुए सत्यनिष्ठा पूर्वक प्रतिज्ञा करता हूं .

उत्तराखंड के हरिद्वार में कुंभ मेला एक अप्रैल से शुरू होने जा रहा है जिसको लेकर सभी पुख्ता तैयारियां कर ली गई है हरिद्वार कुंभ मैं ना सिर्फ देश के अन्य राज्यों से बल्कि विदेशों से भी यहां पर श्रद्धालु कुंभ में स्नान करने और साधु संतों का आशीर्वाद लेने आते हैं हरिद्वार कुंभ में श्रद्धालु और स्थानीय लोगों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम उत्तराखंड पुलिस ने किए हैं इसके लिए कुंभ मेले में पुलिस पैरामिलिट्री फोर्सेस और होमगार्ड की भी ड्यूटी लगाई गई है ताकि कुंभ को नासिर सुरक्षित बल्कि पूरी इमानदारी से किया जाए

हरिद्वार कुंभ में असामाजिक तत्व कोई विघ्न ना डालें इसके लिए लगातार सुरक्षा एजेंसियां दिन रात काम कर रही है इसके साथ ही कुंभ मेले मैं उत्तराखंड पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के जवान दिन रात सुबह शाम सुरक्षा में लगे हुए हैं इस दौरान जवानों को अपने आपको भी कोविड-19 के खतरों से बचना है और ना सिर्फ सुरक्षा करनी है बल्कि अन्य लोगों को भी कोविड-19 नियम और गाइडलाइन का अनुपालन करवाना है

इसी के चलते रविवार के दिल हरिद्वार में उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार और हरिद्वार कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल ने हर की पैड़ी में पूजा अर्चना की और कुंभ मेले में आए सभी पुलिसकर्मियों और पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों को कर्तव्य निष्ठा की शपथ दिलाई

प्रतिज्ञा:-

मैं मां गंगा जी को साक्षी मानते हुए सत्यनिष्ठा पूर्वक प्रतिज्ञा करता हूं कि मैं कुंभ मेले के दौरान अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा ईमानदारी एवं जिम्मेदारी से करूंगा।
मैं अपने संगठन का गौरव बनाए रखूँगा तथा कुंभ मेले की सर्वोत्तम सुरक्षा व्यवस्था बनाने में अपना पूर्ण योगदान दूंगा
मैं यह भी प्रतिज्ञा करता हूं कि मैं स्वयं कोरोना महामारी के संक्रमण बढ़ाने का कारण नहीं बनूंगा तथा कोबिड संबंधी नियमों का पालन करूंगा मैं मां गंगा जी से प्रार्थना करता हूं कि मुझे अपनी प्रतिज्ञा पूर्ण करने की शक्ति प्रदान करें ।

———————————————————————————————–

इसके बाद पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने मेला नियंत्रण ऑफिस का निरीक्षण किया और कुंभ मेले की सुरक्षा को लेकर सभी इंतजाम भी देखें इसके साथ ही अधिकारियों के साथ कुंभ मेले को लेकर और किस तरह से सुरक्षा इंतजाम बेहतर किए जा सकते हैं उस पर भी चर्चा की।

प्रतिज्ञा को सभी जवानों ने पूर्ण लवरेज जोश के साथ ग्रहण किया ग्रहण तद्पश्चात श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक कुम्भ श्री संजय गुंज्याल के द्वारा कुम्भ में कुम्भ, पुलिस गीत के बोल कहे जिसे समस्त पुलिस बल ने दुहराया , एवम कुम्भ ड्यटी के दौरान कर्तव्य निर्वहन के लिए आत्मसात किया।

bayan escort eskişehir

LEAVE A REPLY