उत्तराखंड में बढते कोविड संक्रमण के देखते हुए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने एक निर्णय लेते हुए विधायक निधि से 1 करोड़ रुपए तक के कोविड कार्यो को करवाने हेतु स्वीकृति दे दी है। लेकिन इस पर एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया है रानीखेत से कांग्रेस के विधायक और उप नेता सदन करन माहरा ने सरकार से सवाल किया है कि मई का महीना शुरू होने को सिर्फ 2 दिन रह गए हैं लेकिन अभी तक विधायक निधि उनके अकाउंट में अभी तक नहीं आई है ऐसे में कैसे विधायक अपने क्षेत्र में कोविड-19 कार्य को करवा सकेगा और किस तरह क्षेत्र की जनता को इस महामारी से बचा सकेगा। विधायक करन माहरा ने कहा कि मुख्यमंत्री का एक आदेश देख कर बड़ी चिंता हुई है जिसमें कहा गया है कि विधायक निधि का एक करोड़ रूपया कोविड-19 से जुड़े कार्य को कराने में खर्च करने को विधायकों को कहा है लेकिन अभी तक विधायक निधि का एक भी रुपया विधायकों के अकाउंट में नहीं आया है विधायक ने कहा कि ऐसे आदेशों से जनता के बीच में मैं गलतफहमी जाएगी और लोग सोचेंगे कि विधायक जानबूझकर कोविड-19 के मामलों में पैसा रिलीज नहीं कर रहे हैं विधायक करन माहरा ने कहा कि मैं लोगों से यह कहना चाहता हूं कि अभी तक सरकार ने कोविड-19 गंभीर मामले आ रहे हैं लेकिन अभी तक पैसा रिलीज नहीं किया है विधायक निधि का।
ऐसा नहीं है कि सिर्फ कांग्रेस विधायक ने यह मामला उठाया है बल्कि एक भाजपा विधायक ने भी इस बात की जानकारी दी है कि विधायक निधि का पैसा अभी तक अप्रैल खत्म होने तक अकाउंट में नहीं आया है तो सवाल यह उठता है कि कैसे खर्च किया जाएगा कोविड-19 में विधायक निधि का पैसा जब विधायकों के अकाउंट में नहीं आया है