310 कैमरों से लैस कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का हरिद्वार कुंभ में उद्घाटन,

कुंभ मेला पुलिस ने काफी कम समय में सर्विलांस सिस्टम के अंतर्गत जनपद हरिद्वार कुंभ मेला क्षेत्र में कुल 310 सीoसीoटीoवी कैमरा का अधिष्ठापन किया है l 278 फिक्स कैमरे हैं , जो एक जगह पर एक एंगल पर view देते हैं l इसके अतिरिक्त 22 PTZ कैमरों का अधिष्ठापन किया हैl जिनको आवश्यकता अनुसार ट्रैफिक मैनेजमेंट या किसी घटना के समय चारों तरफ घुमाया जा सकता है l

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का किया गया भरपूर उपयोग100 ऐसे कैमरे हैं l जिनमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया गया है l जिससे घाटों पर प्रवेश व निकास करने वाले श्रद्धालु की संख्या की जानकारी प्राप्त की जा सकेगी/ तकनीक के प्रयोग से भीड़ के दबाव के बढ़ने पर मेला कंट्रोल रूम के माध्यम से नियंत्रण रखा जा सकेगाl कुंभ मेला क्षेत्र के प्रमुख स्थानों पर वाहनों के प्रवेश करने की संख्या भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग कर प्राप्त होगी l कोविड-19 में फेस मास्क न पहनने वाले श्रद्धालुओं की पहचान कर संबंधित स्थान पर ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मचारी को बताया जाएगा l इसके अतिरिक्त पार्किंग में खड़ी गाड़ियों के प्रबंधन हेतु इस तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा l

वेरिएबल मैसेज डिस्प्ले क हुआ अधिष्ठापन
1)शंकराचार्य चौक
2)सीoसीoआर चौक
3)ऋषि कुल
4)चमगादड़ टापू
5)शिव मूर्ति चौक

DGP
इस तकनीक का प्रयोग कर कुंभ मेला क्षेत्र में खोने वाले श्रद्धालुओं के बारे में डिस्प्ले किया जाएगा l जिसमें सभी सूचनाएं सहित उनका फोटोग्राफ भी अपलोड किया जाएगा l ताकि उनके परिजन मेला क्षेत्र के प्रमुख स्थानों पर लगी इन डिस्प्ले पर देखकर अपने परिजनों के बारे में जान सकें lकुंभ मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं को शहर के ट्रैफिक डायवर्जन के बारे में भी तकनीक का इस्तेमाल कर समय-समय पर अवगत कराया जाएगा lइसके अतिरिक्त शाही स्नान व अखाड़ों से संबंधित रूट प्लान व अन्य जानकारियां भी इस तकनीक के माध्यम से श्रद्धालु तक पहुंचाई जाएंगे l

ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकॉग्निशन तकनीक का प्रयोग
1) भूपतवाला
2)जगजीतपुर
3) सीतापुर
4)सलेमपुर
5) 4.2

शहर में प्रवेश व निकास करने वाले वाहनों की नंबर प्लेट के बारे में जानने में भी आसानी होगी l इस तकनीक के तहत कुंभ मेला क्षेत्र के 05 प्रमुख स्थानों में 10 Camera एंट्री एग्जिट के दौरान वाहनों का नंबर सीधे कंट्रोल रूम को प्राप्त होगी lइससे पूर्व 9 अप्रैल 2021 को हरिद्वार के मेला भवन में मुख्यमंत्री  तीरथ सिंह रावत द्वारा कुंभ मेला क्षेत्र में 310 कैमरों से लैस कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का उद्घाटन किया गया l इस मौके पर पुलिस महानिदेशक  अशोक कुमार व पुलिस महानिरीक्षक कुंभ मेला  संजय गुंज्याल , मेला अधिकारी दीपक रावत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेला  जन्मेजय खंडूरी के साथ मेला कंट्रोल रूम इंचार्ज अपर पुलिस अधीक्षक  मुकेश ठाकुर मौजूद रहे l

LEAVE A REPLY