38वें राष्ट्रीय खेलों से छात्रों को जोड़ने की पहल, स्कूल आएगी प्रचार की गाड़ी, सीट बुक करा सकेंगे

https://inkpoint.in/wp-content/uploads/2025/08/WhatsApp-Image-2025-08-13-at-17.48.39-1.jpeg

38वें राष्ट्रीय खेलों की गतिविधियां जिन शहरों में प्रस्तावित हैं, वहां छात्र-छात्राओं को इससे जोड़ने की पहल की जा रही है। इसके लिए युवा दिवस 12 जनवरी से प्रचार के आठ कैंटर स्कूल-काॅलेजों के लिए रवाना किए जा रहे हैं। छात्र-छात्राएं इन प्रचार कैंटरों के माध्यम से खेल मुकाबले के लिए अपनी सीट बुक करा सकेंगे।राष्ट्रीय खेल देखने के लिए मुफ्त प्रवेश की व्यवस्था है।उत्तराखंड अपनी स्थापना के रजत जयंती वर्ष में इस बार राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी कर रहा है। राष्ट्रीय खेल 28 जनवरी से लेकर 14 फरवरी तक होंगे। देहरादून के अलावा हरिद्वार, शिवपुरी-ऋषिकेश, कोटी कालोनी टिहरी, नैनीताल, रुद्रपुर, खटीमा, हल्द्वानी, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं होनी हैंराष्ट्रीय खेल सचिवालय इसकी तैयारी में जुटा है। कोशिश है कि हर वर्ग को इस आयोजन से परोक्ष या प्रत्यक्ष रूप से जोड़ा जाए। छात्र-छात्राओं को इस आयोजन से जोड़ने के लिए अब युवा दिवस के मौके को चुना गया है।विशेष प्रमुख खेल सचिव और राष्ट्रीय खेल सचिवालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमित सिन्हा के अनुसार, प्रचार के आठ कैंटर 12 जनवरी से विभिन्न स्कूल-काॅलेजों में छात्र-छात्राओं के बीच पहुंचेगे। इस दौरान क्यूआर कोड के जरिये छात्र-छात्राएं अपनी सीट भी बुक करा सकेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here