एक हफ्ते के अंदर लंबित पदोन्नतियां को जल्द भरने के निर्देश :-

पिछले लंबे समय से सार्वजनिक उद्यमों, निगमों और ऑटोनॉमस संस्थाओं में लंबे समय से पदोन्नतिया नहीं हो रही थी जिसके बाद कर्मचारियों में खासी नाराजगी देखी जा रही थी इसको लेकर कर्मचारी संगठन ने कई बार सरकार को अपनी इस समस्या के बारे में जानकारी दी गई जिसके बाद राज्य सरकार ने कोविड-19 के दौरान सभी सरकारी कर्मचारियों की समस्याओं को सुना और निर्देश दिए कि जल्द से जल्द जिन विभागों में पद नित्या लंबे समय से रुकी हुई है उनमें पदोन्नति की जाए ।

किसी को देखते हुए अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने राज्य की शिक्षण संस्थाओं सार्वजनिक उद्यमों, निगमों और ऑटोनॉमस संस्थाओं में पदोन्नति के संबंध में पत्र लिखा है आदेश में कहा गया है कि सभी विभागों में पदोन्नति के रिक्त पदों पर प्रत्येक दशा में विभागों में लंबित पदोन्नति यों की कार्यवाही 1 हफ्ते के भीतर संपन्न कराने के निर्देश दिए गए हैं।

आदेश में लिखा गया है कि शासन स्तर पर विभिन्न कर्मचारी संगठनों द्वारा यह तथ्य संज्ञान में लाया गया है कि अभी तक कई विभागों में पदोन्नतिया लंबित है तथा विभागों द्वारा समय बाद रूप से कार्यवाही नहीं की जा रही है जो कि उचित नहीं है

इसके साथ ही इस संबंध में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कहा कि सभी विभाग कार्रवाई शीघ्र अति शीघ्र सुनिश्चित करने का कष्ट करें ।

LEAVE A REPLY