एंकर – कोराना वायरस महामारी को देखते हुए जहां प्रदेश सरकार महामारी पर काबू पाने को लेकर कई कदम उठा रही है। वहीं मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अपने मंत्रियों को जिलों का भी प्रभार दिया हुआ है,प्रभारी मंत्री किस तरह जिलों में काम कर रहें है,इस पर पार्टी हाईकमान की भी नजर है। इसी को लेकर उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक,मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के साथ तीरथ कैबिनेट के मंत्रियों के साथ कोविड के हालतों पर वर्चवल बैठक ली,जिसमें प्रदेश प्रभारी ने 15 – 15 दिनों में प्रभारी जिलों का दौरा कर पार्टी के कार्यकर्ताओं और आम जनता से मुलाकात करने के लिए कहा है। साथ ही गांवों में महामारी न फैले इसके निर्देश भी दिए है। राज्यमंत्री धन सिंह रावत का कहना कि पूरी भारतीय जनता पार्टी इस समय जनता के साथ मुख्यमंत्री खुद कई जिलों का दौर अभी तक कर चुके है,वहीं सभी मंत्री प्रभारी जिलों में जाकर काम कर रहे है। मंत्री प्रभारी जिलों का दौरा कर इसकी रिपोर्ट भी सौंपेेगे।