मलबा और लैंडसाइड आने के कारण उत्तराखंड में कई सड़कें बंद

:-17-8-2020 समय 0600 बजे राज्य के जनपदों से ली गई सूचना के अनुसार कुमाऊं क्षेत्र के जनपदों में मौसम में बादल लगे हैं बारिश होने की सूचना नहीं है। गढ़वाल क्षेत्र के जनपदों में पौड़ी तथा रुद्रप्रयाग में बारिश बताई गई है।

# चार धाम मार्गों की स्थिति
:-NH-58 टिहरी में तोता घाटी के पास छोटे वाहनों के लिए खोल
दिया गया है तथा चमोली में क्षेत्रपाल पर बंद है।
केदारनाथ राजमार्ग रुद्रप्रयाग में बांसवाड़ा पर बंद है।
:-टिहरी में चंबा-ऋषिकेश मार्ग नागनी पर अवरुद्ध है।
चमोली में हापला-पोखरी मार्ग तथा मंडल-चोपता मार्ग अवरुद्ध है।
:-पिथौरागढ़ में मदकोर्ट-मुंसारी मार्ग, जौलजीबी-मदकोर्ट मार्ग, तवाघाट-पांग्ला मार्ग, तवाघाट-सोबला मार्ग, थल -मुनस्यारी मार्ग, पिथौरागढ़-धारचूला मार्ग, पिथौरागढ़-घाट मार्ग अवरुद्ध है।
:-घाट – पिथौरागढ़ मार्ग दिल्ली लैंड पर मलबा आने से अवरुद्ध हो गया है।
:-मसूरी -केंपटी फॉल -यमुना पुल मार्ग अवरुद्ध है।

LEAVE A REPLY