2 हजार से ज्यादा कोरोना के मरीज आये , 14 लोगों की हुई शनिवार को मौत ,

https://inkpoint.in/wp-content/uploads/2025/08/WhatsApp-Image-2025-08-13-at-17.48.39-1.jpeg

19 सितंबर को उत्तराखंड में 2078 नए कोरोना के मरीज आए …… 878 कोरोना के मरीज ठीक हुए ……. स्वास्थ्य विभाग के जारी हेल्थ बुलेटिन में 19 सितंबर को कोरोना से 14 मरीज की मौत हुई है……अब तक प्रदेश में कोरोना से 478 लोगों की मौत हो चुकी है।

शनिवार को उत्तराखंड के जिलों कोरोना बम फूटा …., देहरादून में 668 ,हरिद्वार 289,नैनीताल में 231 और उधम सिंह नगर में 397 कोरोना पॉजिटिव मामले आए ….

उत्तराखंड में कोरोना मरीजो की संख्या 40085 हो गयी है ……..वहीं 26973 उत्तराखंड में लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है………. अभी भी 12465 कॉविड के एक्टिव केस है हालांकि प्रदेश में रिकवरी रेट 67.29 प्रतिशत हुआ है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here