तपोवन रेस्क्यू ऑपरेशन में आई नई बड़ी ड्रिल मशीन ,

https://inkpoint.in/wp-content/uploads/2025/08/WhatsApp-Image-2025-08-13-at-17.48.39-1.jpeg

चमोली के जोशीमठ में रेस्क्यू ऑपरेशन को 6 दिन हो गए है। और ऐसे में अभी तक सुरंग मैं 115 मीटर तक अंदर मिट्टी निकली गई है । तो वही आज रेस्क्यू ऑपरेशन में एक बड़ी ड्रिल मशीन को लाया गया है । इस DDM यानी डायमंड इन ड्रिल मशीन से अब ड्रिल किया जाएगा नीचे सुरंग के लिए वहीं इसके ऑपरेटर ने बताया कि एक से डेढ़ घंटे में यह मशीन साढ़े 13 मीटर ड्रिल कर देगी। एक तरफ जहां तपोवन एनटीपीसी पावर प्रोजेक्ट सुरंग से मलबा लगातार निकाला जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ सुरंग के नीचे ड्रिल का भी किया जा रहा है कि नीचे वाली सुरंग में पानी या मलवा तो नहीं है तो वहीं कई विकल्पों पर भी विचार किया जा रहा है


takipçi satın al

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here