मैप और वीडियो के जरिये समझे तपोवन प्रोजेक्ट की सुरंग का हाल,

जोशीमठ में तपोवन पावर प्रोजेक्ट मे रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है ऐसे में कई सवाल उठ रहे हैं कि क्या रेस्क्यू ऑपरेशन यह सुरंग से किया जा रहा है सही है या गलत, लेकिन 7 तारीख से रेस्क्यू ऑपरेशन सही सुरंग के जरिए किया जा रहा है ।
तब वह पावर प्रोजेक्ट में सुरंग का जाल कैसे बिछाए है इसको जानने के लिए और इसको समझने के लिए देखें
एचसीसी यानी हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी के सीनियर ऑफिसर जे एन श्रीवास्तव ने बताया है कि सुरंग में जो खुदाई की जा रही है शुरू से वह सही की जा रही है और सबसे बड़ी बात की 70 मीटर पर जो ड्रिल किया जा रहा है वह इस सुरंग के नीचे वाली सुरंग के लिए कि जा रहा है ताकि वहां देखा जाए कैसे वहां के हाल है

और सबसे बड़ी बात यह है कि अब तक 120 मीटर तक सुरंग से मलबा बाहर निकाला जा चुका है और एक्सपर्ट के मुताबिक 70 मीटर इसी सुरंग के नीचे एक सुरंग और जा रही है उस पर ड्रिल कर कर यह देखा जा रहा है कि उस सुरंग में मलबा है या फिर पानी या वह सुरंग अभी खाली है अगर वह सुरंग खाली हुई तो रेस्क्यू टीम को उस सुरंग में भेजकर जमीन के अंदर से होते हुए जहां 35 लोग फंसे हुए हैं उनको रेस्क्यू किया जा सकेगा लेकिन फिलहाल अभी सिर्फ यह देखा जा रहा है कि मौजूदा सुरंग के नीचे जो सुरंग जा रही है उसमें कैसे हालात है


takipçi satın al

LEAVE A REPLY