महेश जीना का नाम हुआ तय, बीजेपी से सल्ट विधानसभा उपचुनाव के बने प्रत्याशी.

https://inkpoint.in/wp-content/uploads/2025/08/WhatsApp-Image-2025-08-13-at-17.48.39-1.jpeg

भाजपा ने 17 अप्रैल को होने वाले सल्ट विधानसभा उपचुनाव के लिए पूर्व विधायक स्वर्गीय सुरेंद्र सिंह जीना के भाई महेश जीना को टिकट दिया है । बीजेपी के विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के निधन के बाद सॉल्ट विधानसभा की सीट खाली हुई थी ऐसे में इस सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए कहीं पार्टी के दावेदार सामने आए थे लेकिन भाजपा ने विधायक के ही परिवार से टिकट दिया क्योंकि बीजेपी जानती है कि विधायक स्वर्गीय सुरेंद्र सिंह जीना के परिवार से टिकट दिया जाता है तो ऐसे में सहानुभूति भी मिलेगी

महेश जीना बीकॉम ग्रेज्युट हैं और निजी व्यवसाय करते हैं। भाजपा के पुराने कार्यकर्ता रहे हैं पिछले 38 सालों से वह संघ के सिपाही के तौर पर काम कर रहे हैं ऐसे में उनके टिकट की दावेदारी को संगठन से भी काफी मजबूती मिलेगी जिसके बाद सभी दावेदारों को पकड़ते हुए पार्टी ने उन्हें टिकट दिया है।सुरेंद्र जीना ने विधायक रहते हुए सल्ट विधानसभा क्षेत्र में विकास के मामले में काफी कार्य किया है जिसका फायदा उनके भाई महेश जीना को सीधे तौर पर मिलेगा।

2017 में उत्तराखंड में हुए विधानसभा चुनावों में 65 फ़ीसदी वोटर्स टर्नआउट रहा था तो वहीं 2012 के विधानसभा चुनावों में वोटर टर्नआउट 67 फ़ीसदी रहा था। 2017 के विधानसभा चुनावों में सल्ट विधानसभा भाजपा के सुरेंद्र सिंह जीना ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस की गंगा पंचोली को 2904 वोटों से हराया था। सुरेंद्र सिंह जीना को 21581 यानी 49 फ़ीसदी वोट हासिल हुए थे तो वहीं कांग्रेस की गंगा पंचोली को 18677 यानी 43 फ़ीसदी वोट हासिल हुए थे इस सीट पर मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच ही रहने वाला है

अब ऐसे में भाजपा के प्रत्याशी के सामने कांग्रेस किसी को  अपना प्रत्याशी बनती है हालाँकि भाजपा  के समाने अब सबसे बड़ी  परेशानी सरकार के चार सालों को  एंटी इनकंबेंसी भी एक बड़ी परेशानी तो रहेगी लेकिन इसके साथ क्या पूर्व विधायक स्वर्गीय सुरेंद्र सिंह जीना की तरह ही क्या महेश जीना को  सल्ट  की जनता चुनाव जिताएगी ….

 


garantili takipçi satın al

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here