उत्तराखंड में 104 नए कोविड मरीज आये ,हरिद्वार में सबसे ज्यादा 43 मरीज मिले .

देहरादून:-उत्तराखंड में लगातार कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है 22 मार्च 2021 को उत्तराखंड में 104 नए कोरोना के नए मरीज आये है । तो वही 71 लोग ठीक होकर वापस अपने घर गए हैं हालांकि सोमवार 22 मार्च को किसी भी मरीज की कोविड-19 मौत नहीं हुई है । इसके साथ ही उत्तराखंड राज्य में कोविड-19 से रिकवर परसेंटेज की बात करें तो 95.92 प्रतिशत है

उत्तराखंड में अब तक 98552 को कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या रही है और 94533 कोविड-19 अब तक ठीक हुए हैं। उत्तराखंड में अबतक 1704 लोगों की मौत कोविड के कारण हुई है । 22 मार्च को 11732 लोगों की नेगेटिव रिपोर्ट आई है इसी के साथ 11610 लोगों की रिपोर्ट 22 मार्च को भेजी गई है अगर 11324 लोगों के कॉपिड रिपोर्ट आनी बाकी है।

उत्तराखंड में जिलेवार कोविड-19 पॉजिटिव लोगों की रिपोर्ट देखी जाए तो रुद्रप्रयाग ,अल्मोड़ा, बागेश्वर ,चमोली और चंपावत में कोई भी नया मामला नहीं आया है तो वही देहरादून में 36 लोग कोविड-19 पॉजिटिव हुए हैं। हरिद्वार में 43 ने कोविड-19के मामले आए। इसी तरह से नैनीताल में 8 पौड़ी गढ़वाल में एक पिथौरागढ़ में तीन टिहरी में तीन, उधम सिंह नगर में 9, उत्तरकाशी में एक,

वहीं आ गए पूरे उत्तराखंड में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या लेकर 1704 लोगों की मौत अब तक हो चुकी है । जिलेवार देखा जाए तो लोगों की मौत के आंकड़े इस तरह से है अल्मोड़ा में 26 बागेश्वर में 17 चमोली में 15 चंपावत में 9, देहरादून में 971, हरिद्वार में 161, नैनीताल में 237 ,पौड़ी गढ़वाल में 60 ,पिथौरागढ़ में 48, रुद्रप्रयाग में 10 ,टिहरी गढ़वाल में 16, उधम सिंह नगर में 117 ,उत्तरकाशी में 17,

वही उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिव के मामले की बात करे तो तेजी बड़ा रहा है सबसे बड़ी बात है कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत भी कोविड पॉजिटिव आये है ….लेकिन सीएम के कोविड पॉजिटिव आने के बाद पिछले 10 दिनों के दौरान सीएम संपर्क में आये लोगों को भी होम आइसालेट होने की अपील की जा रही है साथ सभी लोगों की कोरोना जांच की जाएगी…वही भारत सरकार की केंद्रीय टीम ने उत्तराखंड का दौरा किया था । जिसमें प्रदेश में ज्यादा एहतियात बरते जाने के निर्देश दिए गए हैं इसके लिए मुख्य सचिव को केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव की तरफ से पत्र भी भेजा गया है यही नहीं भारत सरकार ने यह भी माना है कि राज्य में कोविड-19 को लेकर जितने टेस्ट किए जा रहे हैं वह नाकाफी है और अब जबकि कुंभ मेला है तो ऐसे में इन को कोविड-19 के टेस्टों को को बढ़ाए जाने की ज्यादा जरूरत है

 


ucuz takipçi al

LEAVE A REPLY