एक हफ्ते में तय होगा की उत्तराखंड में स्कूल खुलेंगे या नहीं

देहरादून,

शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय ने स्कूलों को खोलने को लेकर कहा कि वह इस मामले में अभिभावकों को करेंगे बातचीत और रायमशवरा के बाद ही स्कूल खोले जाएंगे,

2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन किसी भी स्कूल में किसी भी आयोजन में बच्चों को शामिल नहीं किया जाएगा,

शिक्षक और कर्मचारी भारत सरकार के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए गांधी जयंती मनाएंगे।,

प्रदेश में स्कूल खोलने के संबंध में शासन को निर्देश दिए ,

सभी जिलाधिकारी स्कूलों और अभिभावकों से बातचीत करके 1 सप्ताह के अंदर रिपोर्ट दें कि वह क्या चाहते हैं।

सभी जिलाधिकारी 1 सप्ताह में रिपोर्ट शासन को देंगे और उसके बाद यह विषय कैबिनेट में आएगा

विद्यालयों को खोलने के तीन फेज बनेंगे पहले चरण में 9 से 12वीं , दूसरा चरण 6 से 8 , तीसरा LKG से 5वी तक

हालांकि अभिभावकों की फीडबैक पर यह निर्भर करेगा स्कूल खोलने को लेकर क्या वह लोग चाहते हैं।

web site
web site
web site

LEAVE A REPLY