उत्तराखंड में पंचायत चुनावों के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है लगभग 14751 प्रत्याशी मैदान में है पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की लंबी लंबी कतारे लगी हुई है सभी छोटी सरकार चुनने के लिए सुबह सही लाइनों में लगे हुए हैं पंचायत चुनाव में छोटी सरकार चुनने के लिए प्रवासी उत्तराखंड पहुंचकर अपना वोट डाल रहे हैं
गढ़वाल सांसद और बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने कुछ साल पहले अपना वोट अपने गांव अभियान की शुरुवात की थी । गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने कहा था कि इस अभियान को इसलिए शुरू कर रहे हैं क्योंकि देश के विभिन्न शहरों में रहने वाले उत्तराखंड के लोग रहते है और इन उत्तराखंडियो को गांव के सरोकारों से जोड़ने के लिए यह अभियान शुरू किया गया है
इस अभियान में वह अपने मताधिकार का प्रयोग गांव में ही करें जिससे प्रवासी गांव की संस्कृति विरासत और परंपराओं से जुड़ेंगे और अगर उनका वोट उनके गांव में होगा तो अपने गांव की न सिर्फ चिंता करेंगे बल्कि वहां के विकास के लिए भी काम करेंगे इसलिए गढ़वाल सांसद और बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने अपना वोट अपने पैतृक गांव में जुड़वा लिया था जिनके बाद गढ़वाल लोक सभा सांसद अनिल बलूनी ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण के अंतर्गत अपने मतदान केंद्र पोलिंग बूथ संख्या-23, राजकीय प्राथमिक विद्यालय, खोला, जिला पौड़ी में अपने मताधिकार का उपयोग किया।\
सांसद अनिल बलूनी ने सभी से अपील करते हुए कहा कि अपना वोट, अपने गाँव अभियान के तहत अपने मताधिकार का प्रयोग अपने गांव में कर ग्राम स्वराज हेतु लोकतंत्र की नींव को मजबूत करने में सहभागी बने और सुने पड़ रहे पहाड़ को पुनः जीवंत करें।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के सेकेंड फेज में 40 विकासखंडों में सोमवार को वोट डाले जा रहे हैं। इस चरण में 5033 पदों के लिए 14751 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 21.57 लाख वोटर्स मतपेटियों में बंद करेंगे। वोटिंग सोमवार सुबह आठ बजे से शुरू हो गया। मतगणना 31 जुलाई को होगी