कोरोना कल के समय उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है …जिसमे जल्द प्रदेश के युवाओ को जॉब मिल सकती है …दरअसल उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग प्रदेश के 7 स्थगित परीक्षाओं को दोबारा शुरू करने जा रहे है ..ज्यादा जानकारी के लिए https://sssc.uk.gov.in/ की पर देखे
उत्तराखंड में कोविड-19 संक्रमण के दौरान परीक्षाओं का आयोजन एक बार फिर से किया जा रहा है दरअसल कोविड-19 के कारण उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने कुछ परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था । लेकिन राज्य सरकार की एक बार दोबारा परमिशन मिलने के बाद अब इन लिखित परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है
प्रस्तावित परीक्षा कार्यक्रम
1:-कनिष्ठ सहायक आशुलिपिक वैयक्तिक सहायक टंकण आशुलिपि परीक्षा)
कोड:- 133,134
2:-सहायक लेखाकार लिखित परीक्षा ,कोड -135,
3:- कनिष्ठ अभियंता( विद्युत एवं यांत्रिकी) पुनर्परीक्षा , कोड- 52
4:-आबकारी एवं प्रवर्तन सिपाही लिखित परीक्षा, कोड -86 ,84
5:-सहायक कृषि अधिकारी लिखित परीक्षा कोड-132
6:- पशुधन प्रसार अधिकारी लिखित परीक्षा ,कोड- 646,343,23,2020
7:कनिष्ठ अभियंता सिविल लिखित परीक्षा कोड -131,532,214,24 ,2020
अभी आयोग द्वारा परीक्षा केंद्रों का चिन्ह करण किया जा रहा है ऐसे में निर्धारित तिथियां समय बाद ही जानकारी संभव होगी अयोग्य सूचना इस दृष्टि से दे रहा है ताकि अभ्यार्थी निकट भविष्य में होने वाली परीक्षाओं की तैयारियां कर सकें|