डेंगू को न करे नजरअंदाज ,इन उपायों से होगा डेंगू से बचाव,

https://inkpoint.in/wp-content/uploads/2025/08/WhatsApp-Image-2025-08-13-at-17.48.39-1.jpeg

वैश्विक महामारी कोरोना के इस संकट काल में डेंगू को बिल्कुल भी नजरअंदाज ना करें, इसलिए रविवार पुनः 15 मिनट डेंगू पर वार के लिए हो जाएं सभी तैयार ।

सभी लोगों को अपने घर के आसपास पानी बिल्कुल जमाना होने दे घर पर मौजूद फूलों के गमले और गमला रखने वाली ट्रेन में पानी बिल्कुल ठहरने ना दे उसको हर दिन साफ करें सबसे जरूरी बात की कपड़े कैसे पहने जो शरीर को ज्यादा से ज्यादा कवर कर सके । कूलर का पानी रेगुलर बदलते रहे ,पानी की टंकी खुले पानी के बर्तन अच्छी तरह से ढक के रखें ,घर के आस-पास बेकार बर्तन खुली बोतले डिब्बे टूटा हुआ प्लास्टिक पुराने टायर ना घर के आसपास एकत्रित होने दें और ना ही उन में पानी जमा होने दे।

इन सब उपाय करने से आप न सिर्फ खुद डेंगू से बच सकते हैं बल्कि आसपास के लोगों और माहौल कोविड-19 से बचा सकते हैं इस वक्त कोरोना महामारी तेजी से फैल रही है और ऐसे में इन बचाव के तरीकों से ही डेंगू से बचा जा सकता है

LEAVE A REPLY