23 सितंबर को उत्तराखंड में 1069 नए कोरोना के मरीज आए …… 1016 कोरोना के मरीज ठीक हुए ……. स्वास्थ्य विभाग के जारी हेल्थ बुलेटिन में 23 सितंबर को कोरोना से 17 मरीज की मौत हुई है……अब तक प्रदेश में कोरोना से 529 लोगों की मौत हो चुकी है।
बुधवार को उत्तराखंड के जिलों कोरोना बम फूटा …देहरादून में 318,उधम सिंह नगर 237,नैनीताल में 119,हरिद्वार 127कोरोना पॉजिटिव मामले आए ….
उत्तराखंड में कोरोना मरीजो की संख्या 43720 हो गयी है ……..वहीं 31123 उत्तराखंड में लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है………. अभी भी 11867 कॉविड के एक्टिव केस है हालांकि प्रदेश में रिकवरी रेट 71.199 प्रतिशत हुआ है