SDRF ने बुक जारी की ..इस बुक में कोरोना के बचाव के साथ महत्वपूर्ण नंबर ,राज्य में आने के लिए गाइडलाइन है

SDRF द्वारा कोविड – 19 से बचाव सम्बन्धी एक book आमजनमानस , कोविड संक्रमितों, होम आएसोलेट हुए लोगों और पर्यटकों के अनेक प्रश्नों के उत्तर सुलभ ओर सहज तरीके से स्पष्ट करती है निश्चित ही यह पुस्तिका सभी के लिए इस कोविड संक्रमण काल मे अत्यंत उपयोगी साबित होगी,

इस बुक में कहीं मैच पूर्ण नंबर भी दिए गए हैं ताकि आम लोगों को किसी प्राप्त की कोई परेशानी ना हो जिसमें कोविड-19 जिला नियंत्रण कक्ष के फोन नंबर की लिस्ट दी है …इसके साथ ही डिस्ट्रिक्ट सर्विलांस ऑफिसर नंबर भी दिए है ….जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के फोन नंबर भी दिए गए हैं…. एसडीआरएफ द्वारा जिले स्तर पर नियुक्त नोडल अधिकारियों के संपर्क नंबर भी दिए गए हैं ….वही कोविड-19 कांन्टेक्ट कॉल ट्रेस नंबर की लिस्ट भी है ….होम आइसोलेशन के दौरान होम डिलीवरी हेतु देहरादून में स्थित स्टोर के नंबर की सूची भी दी है ….अन्य राज्यों से राज्य में आने के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए गए है

कोविड -19 वायरस की जानकारी, संक्रमण के लक्षण , कोविड टेस्ट कैसे कराएं मास्क उपयोग हेतु निर्देशिका, व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण, सेनेटाईजेशन, हाथों से संक्रमण का फैलाव व रोकथाम, स्ट्रांग इम्युनिटी बढ़ाने के उपाय , उम्रदराज लोगों को संक्रमण से कैसे बचाएं, बच्चे हमेशा रहे अच्छे , कोरोना काल मे जीवन शैली तनाव से दूर रहे, कैसे खुद को करें होम क्वारन्टीन, होम आएशोलेशन, घर के सदस्य/ओर देखभाल कर्ता हेतु दिशा निर्देश , ऑफिस जाने वाले लोगों के लिए आवश्यक टिप्स, फ्रंट लाइन कोरोना वारियर्स एवं अन्य वर्कर हेतु दिशा निर्देश, दुकानदारों हेतु आवश्यक सुझाव, जन सामान्य हेतु विशेष निर्देश,होटल कर्मियों एवम वाहन चालकों को संक्रमण से बचाव हेतु ध्यान रखने वाली बातें, अन्य राज्यों से राज्य में आने हेतु आवश्यक निर्देश एवम कोविड 19 संक्रमित व्यक्ति की मृत्यु होने पर आवश्यक कार्यवाही जैसे बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई है।

LEAVE A REPLY