आशारोड़ी-डाटकाली मंदिर – मोहंड के बीच मोबाइल नेटवर्क की समस्या हल होने जा रही है। बीएसएनएल ने इस 14 किमी लंबे रूट पर मोबाइल टावर बनाने के लिए बजट मंजूर कर दिया। इस रूट पर तीन मोबाइल / बीटीएस बनाए जाएंगे।इनके लिए 76.14 लाख मंजूर हुए हैं। राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी बीते काफी समय से इसके लिए प्रयास कर रहे थे। बलूनी ने बीएसएनएल से इसके लिए अनुरोध किया था। कुछ समय पहले बीएसएनएल के उत्तराखंड सर्किल ने इसका प्रस्ताव दिल्ली मुख्यालय भेजा.था। एजीएम बीएसएनएल ने गुरुवार को इसकी मंजूरी के बाबत उत्तराखंड टेलीकॉम सर्किल के मुख्य महाप्रबंधक को पत्र भेजा है। बता दें कि, आशारोड़ी से मोहंड तक क्षेत्र दूरसंचार सुविधा से महरूम है। इससे आशारोड़ी से मोहंड तक हर व्यक्ति संचार से कट जाता है।