राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी एक बार फिर अपने वादे पर खरे उतरे

उत्तराखंड के राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी एक बार फिर उत्तराखंड की जनता के लिए किए गए अपने वादे पर खरे उतरे हैं। ऋषिकेश बद्रीनाथ सड़क मार्ग पर पौड़ी जनपद को जोड़ने वाला प्रस्तावित सिंगटाली पुल सालों से अटका हुआ था। जिस स्थान पर इसके बनने की घोषणा हुई थी अचानक उस स्थान को बदल दिया गया जिस पर स्थानीय निवासी लंबे समय से आंदोलित थे। हाल में जब सांसद बलूनी अपने गांव पहुंचे थे तब सिंगटाली में ढांगू विकास समिति के लोगों ने स्वागत किया और शीघ्र पुल निर्माण का अनुरोध किया। सांसद बलूनी ने मुख्य सचिव से लगातार इस पुल की अनदेखी करने और पूर्व चिन्हित स्थान को बदलने की जानकारी मांगी। राज सभा सांसद अनिल बलूनी ने पुल के निर्माण में हो रही देरी को लेकर नाराजगी भी जताई जिसके बाद मंगलवार को उत्तराखंड शासन ने निर्धारित स्थान पर ही पुल निर्माण की मंजूरी दे दी है, जिस पर ढांगू विकास समिति के अध्यक्ष उदय सिंह नेगी जी ने सांसद बलूनी का आभार जताया है और कहा कि एक बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हुई है। इस पुल के बनने से पौड़ी जनपद की एक बहुत बड़ी आबादी के लिए ऋषिकेश देहरादून की यात्रा बहुत निकट हो जाएगी और यह मार्ग बद्रीनाथ मार्ग से कोटद्वार के लिए सीधा जुड़ जाएगा।

राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी की गंभीरता को देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने भी उनकी इस मांग पर सहमति जताई जिसके बाद अब अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि जल्द से जल्द पुल का निर्माण कार्य शुरू किया जाए।

 


twitter takipçi satın al

LEAVE A REPLY