सहकारिता बैंकों में होगी भर्ती, क्लर्क और उससे उच्च 380 पदों पर आईबीपीएस के माध्यम से होंगी भर्तियां

 

सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने मंगलवार को विधानसभा में उत्तराखंड सहकारिता परिषद की बोर्ड बैठक ली तो वहीं बैठक के बाद उन्होंने मीडिया से औपचारिक बातचीत करते हुए बताया कि कोविड और लॉकडाउन के बाद सभी कॉपरेटिव बैंक प्रॉफिट में हैं और देश मे एनपीए वसूलने में उत्तराखंड सहकारिता बैंक सबसे आगे है।
वही एनपीए वसूली के फार्मूले पर केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने भी इस फार्मूले की तारीफ की है साथ ही अन्य राज्यों को भी यह तरीका अपनाने की सलाह दी है मंगलवार को विधानसभा में हुई सहकारिता की बैठक के बाद सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने जानकारी दी कि प्रदेश के कोऑपरेटिव बैंकों द्वारा इस दौरान बेहतर परफॉर्मेंस दी गई है उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में कॉपरेटिव बैंक जल्द से एटीएम लगाने जा रहा है वही इसके अलावा आज की बैठक में निर्णय लिया गया कि क्लर्क एवं इससे उच्च पदों पर जो तकरीबन 380 पद हैं उन पर आईबीपीएस के जरिए भर्ती की जाएगी। इसके साथ ही केंद्रीय वित्त मंत्रालय एवं रिजर्व बैंक के द्वारा 2 टायर एवं 3 टायर सिस्टम पर राज्यो से सुझाव मांगे गए थे क्या यह सिस्टम राज्यों में लागू किया जा सकता है वही इस बैठक में इस संबंध में यह सहमति बनी राज्य हित में और सहकारिता हित में जो भी बेहतर होगा उसे लागू किया जाएगा जल्द ही इस संबंध में सभी एजीएम के साथ बैठक की जाएगी और निर्णय लिया जाएगा

 

 

istanbul escort bayanlar


izmir escort bayanlar

LEAVE A REPLY