20 अगस्त को उत्तराखंड में रेड अलर्ट, 3 जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट ,

उत्तराखंड में मौसम विज्ञान केंद्र ने 20 अगस्त के लिए रेड अलर्ट जारी किया है मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक उत्तराखंड के 3 जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है यह जिले है पिथौरागढ़ ,बागेश्वर ,चमोली जिनके लिए मौसम विज्ञान केंद्र ने रेड अलर्ट जारी किया है इसके साथ ही मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तराखंड के नैनीताल उधम सिंह नगर, देहरादून ,हरिद्वार, टिहरी और पौड़ी जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत बारिश की भी संभावना जताई है मौसम विज्ञान केंद्र के 20 अगस्त के लिए जारी रेड अलर्ट को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग भी हाई अलर्ट पर आ गया है |

19 अगस्त रात और 20 अगस्त को प्रदेश में कई स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है कुछ स्थानों पर भारी बारिश से भारी बारिश भी हो सकती है वहीं नदी किनारे वाले स्थानों पर खास तौर पर उधम से नगर हरिद्वार और देहरादून के मैदानी क्षेत्रों में ज्यादा बारिश के कारण जलभराव की दिक्कतों का भी लोगों को सामना करना पड़ सकता है मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक 21 अगस्त से प्रदेश में अगले 3 से 4 दिन मौसम सामान्य बना रहेगा

आपदा प्रबंधन विभाग ने अलर्ट को देखते हुए एनएच, पीडब्ल्यूडी ,एडीबी, बी आर ओ, सी पी डब्लू डी, को तैयार रहने के निर्देश दिया है ताकि अगर बारिश की वजह से सड़क बंद होती है तो तुरंत उसको खोला जाए वही एसडीआरएफ, एनडीआरएफ ,पुलिस, जिला आपदा प्रबंधन को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है आपदा प्रबंधन विभाग ने साफ निर्देश दिए है कि कोई भी कर्मचारी अधिकारी मोबाइल फोन स्विच ऑफ नहीं करेगा इसके साथ ही सभी जिलाधिकारियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है और आपदा की स्थिति में लोगों को खाने पीने के साथ मेडिकल व्यवस्था भी कराने के पूरे निर्देश दिए गए हैं

LEAVE A REPLY