तीरथ सिंह रावत मंत्रिमंडल के बड़े फैसले ,1 जुलाई से चमोली उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग के लिए चार धाम यात्रा शुरू देखे

https://inkpoint.in/wp-content/uploads/2025/08/WhatsApp-Image-2025-08-13-at-17.48.39-1.jpeg

मंत्रिमंडल के बड़े फैसले

कैबिनेट में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के निधन 2 मिनट का मौन रखा,

1 जुलाई से तीन जिलों के लिए  चमोली, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग चारधाम की यात्रा को लेकर गाइडलाइन जारी शुरू की जाएगी

वरिष्ठ अधिकारी होंगे नियुक्त चार धाम यात्रा को लेकर क्या है तैयारी है उसकी निगरानी करेंगे,

तीर्थ पुरोहित को वैक्सीनेट भी किया जाएगा

बाढ़ मैदान परिक्षेत्र होगा घोषित, उत्तरकाशी हरिद्वार के बाद अब टिहरी देवप्रयाग श्रीनगर ऋषिकेश गंगोत्री चमोली में होगा क्षेत्र घोषित,

औधोगिक क्षेत्र में कार्य करने वाले व्यक्तियों का वेतन होगा निर्धारित, ओवर टाइम का वेतन भी होगा निर्धारित, दोनों पालियों के बीच मे कार्य करने का विराम का समय होगा निर्धारित,

 

 

सेलाकुई स्थित लैंडा कम्पनी को जाने वाली विद्युत आपूर्ति लाईंन को किया जायेग अंडरग्राउंड,

मार्जन मनी को 10 प्रतिशत से घटाकर 3 प्रतिशत किया,

वैट से सम्बंधित केस को निस्तारण की समय सीमा 30 अप्रैल की जगह 30 सितंबर तक बढ़ाई गई,
(2017-18 के मामले)

टाटा मोटर्स पंत नगर को ऐम्बुलेंस तैयार करने की दी मंजूरी, टाटा मैजिक वाहन में तैयार किये जायेंगे एम्बुलेंस, कोविड काल के 9 माह के लिए मिली मंजूरी, सविंदा कर्मचारियो के जरिये भी टाटा मोटर्स करा सकता है काम, लेकिन सुरक्षा और मानदेय स्थायी ओर अनुभवी कर्मचारियो की भांति होगा,


instagram ucuz takipçi satın al

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here