सेकंडो में ताश के पत्ते की तरह पहाड़ पर मौजूद होटल धराशायी

https://inkpoint.in/wp-content/uploads/2025/08/WhatsApp-Image-2025-08-13-at-17.48.39-1.jpeg

 

लगातार हो रही भारी वर्षा से पहाड़ो में जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है जहाँ जगह जगह भूस्खलन होने से आवासीय भवन जमींदोज हो रहे है। आज बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सेलंग में रघुबीर होटल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो कर पल भर में ही पूरा होटल जमीदोंज हो गया । जिससे होटल का मलबा से NTPC की टनल बंद हो गयी । गनीमत रही की कोई अप्रिय घटना नही घटी लगातार वर्षा से पहाड़ दरक रहे हैं। ग्रामीणों क्षेत्रों की सडके बंद पड़ी जगह जगह भूस्खलन जारी है।

tiktok takipçi satın al

LEAVE A REPLY