सत्र में उत्तराखंड भू कानून को लेकर विपक्ष के विधायक मनोज रावत के प्राइवेट बिल को बहुमत से गिरा दिया गया है दरअसल कांग्रेस के केदारनाथ विधायक मनोज रावत उत्तराखंड में भू कानून के विरोध में सदन में प्राइवेट बिल लेकर आए थे इस दौरान केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने सदन में अपनी बात रखते हुए कहा कि सरकार जो भू कानून लेकर आई है वह उत्तराखंड की जमीनों को बेचने का कानून है, मनोज रावत के द्वारा भू कानून पर सरकार की तरफ से कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने दिया जवाब ,यदि कोई किसी प्रयोजन के जमीन खरीदता है और 2 साल में उसे प्रयोग नही करता है तो वह भूमि सरकार के नाम हो जाती है ,नरेंद्र नगर में एक जमीन को सरकार के नाम कर भी लिया गया है,औद्योगिक विकास के लिए भू कानून में बदलाव करने पड़ते हैं ,भू कानून को लेकर सरकार गम्भीर है ,जिला अधिकारियों से भू कानून के कुछ प्रवधानों पर संशोधन के लिए सुझाव मांगे गए ,विधानसभा अध्यक्ष ने विधायक मनोज रावत के द्वारा लाए गए प्राइवेट बिल पर वोटिंग की ,वोटिंग में प्राइवेट बिल पास न होने पर सदन में पास नहीं हो पाया भू कानून बिल
इस दौरान वह भू कानून लेकर सत्ता पक्ष की तरफ से कहा गया कि