भू कानून के विरोध में लाए गए प्राइवेट बिल को सदन में सत्तापक्ष ने बहुमत से गिराया

https://inkpoint.in/wp-content/uploads/2025/08/WhatsApp-Image-2025-08-13-at-17.48.39-1.jpeg

सत्र में उत्तराखंड भू कानून को लेकर विपक्ष के विधायक मनोज रावत के प्राइवेट बिल को बहुमत से गिरा दिया गया है दरअसल कांग्रेस के केदारनाथ विधायक मनोज रावत उत्तराखंड में भू कानून के विरोध में सदन में प्राइवेट बिल लेकर आए थे इस दौरान केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने सदन में अपनी बात रखते हुए कहा कि सरकार जो भू कानून लेकर आई है वह उत्तराखंड की जमीनों को बेचने का कानून है, मनोज रावत के द्वारा भू कानून पर सरकार की तरफ से कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने दिया जवाब ,यदि कोई किसी प्रयोजन के जमीन खरीदता है और 2 साल में उसे प्रयोग नही करता है तो वह भूमि सरकार के नाम हो जाती है ,नरेंद्र नगर में एक जमीन को सरकार के नाम कर भी लिया गया है,औद्योगिक विकास के लिए भू कानून में बदलाव करने पड़ते हैं ,भू कानून को लेकर सरकार गम्भीर है ,जिला अधिकारियों से भू कानून के कुछ प्रवधानों पर संशोधन के लिए सुझाव मांगे गए ,विधानसभा अध्यक्ष ने विधायक मनोज रावत के द्वारा लाए गए प्राइवेट बिल पर वोटिंग की ,वोटिंग में प्राइवेट बिल पास न होने पर सदन में पास नहीं हो पाया भू कानून बिल

 

 

इस दौरान वह भू कानून लेकर सत्ता पक्ष की तरफ से कहा गया कि

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here