Breaking News-केदारनाथ धाम की सुरक्षा आईटीबीपी के हाथों में ..

केदारनाथ धाम की सुरक्षा अब  इंडो-तिब्बत बार्डर पुलिस (आईटीबीपी) करेगी  …. केदारनाथ धाम में  आईटीबीपी की एक प्लाटून तैनात कर दी गई है। धाम में पुलिस की एक टुकड़ी भी तैनात है। मंदिर के कपाट बंद होने से पूर्व ही धाम के गर्भगृह को  सोने से स्वर्णमंडित किया गया था। मंदिर की सुरक्षा को देखते हुए शीतकाल के दौरान मंदिर की सुरक्षा का जिम्मा आईटीबीपी को दिया गया है। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि केदारनाथ के कपाट बंद होने के बाद मंदिर की सुरक्षा के लिए गृह मंत्रालय को पत्र भेजा गया था। पत्र के माध्यम से मंदिर के गर्भगृह की दीवारों को स्वर्णमंडित करने के बारे में बताया गया था, जिसकी सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम की जरूरत बताई गई थी। गृह मंत्रालय ने धाम में एक प्लाटून आईटीबीपी की भेज दी है। आईटीबीपी के 30 जवान सोमवार को धाम पहुंच गए।

LEAVE A REPLY