एक दिन का होगा विधानसभा का मानसून सत्र,नही होगा प्रश्नकाल,

https://inkpoint.in/wp-content/uploads/2025/08/WhatsApp-Image-2025-08-13-at-17.48.39-1.jpeg

23 सितंबर से शुरू होने वाले उत्तराखंड विधानसभा का सत्र अब 1 दिन का ही होगा यही नहीं सत्र में प्रश्नकाल भी नहीं होगा दरअसल उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है ऐसे में विधानसभा में विधानमंडल दल की बैठक और कार्य मंत्रणा समिति की बैठक हुई जिसमें यह तय किया गया कि अब सिर्फ एक दिन का ही विधानसभा सत्र होगा। इसमें सरकार अध्यादेश और विधेयक लेकर आएगी और उसी दिन उन्हें पास भी कराएगी। प्रश्नकाल नहीं होगा।

विधानसभा परिसर में रविवार को विधानमंडल दल और कार्यमंत्रणा समिति की बैठक हुई.विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहन की अध्यक्षता में दोनों बैठकें हुई……बैठक में संसदीय कार्य मंत्री मदन कौशिक मौजूद रहे.बैठक में उप नेता प्रतिपक्ष करन माहरा और गोविंद सिंह कुंजवाल भी मौजूद रहे….

बैठक के बाद विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने कहा की कोरोना काल के बीच सभी की सहमति से ये तय हुआ है कि इस बार प्रश्नकाल नहीं होगा और सत्र की अवधि भी कम करके 1 दिन रखी गई है.विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि सदन की क्षमता के अनुसार उसमें सोशल डिस्टैंसिंग के साथ 30 सदस्य बैठेंगे 10 सदस्य गैलरी में बैठेंगे और 30 सदस्य कक्ष नम्बर 107 में बैठेंगे वही कुछ सदस्य वर्चुअली उपस्थिति देने की भी बात कह रहे है। बैठक को लेकर संसदीय कार्य मंत्री मदन कौशिक ने कहा की विपक्ष की और से चर्चा के लिए 4 मुद्दों को लेकर कार्यस्थगन प्रस्ताव लाया जाएगा जो कि बेरोजगारी,महँगाई, लॉ एंड आर्डर और कोरोना संकट है और 10 अध्यादेश और 2 विधेयकों आने तय हुए है कुछ अध्यादेश अभी और आएंगे जिन पर चर्चा की जाएगी।

बैठक के बाद उप नेता प्रतिपक्ष करन माहरा ने कहा कि विपक्ष सदन की अवधि बढ़ाना चाहता है सरकार ने पहले सत्र की अवधि तीन दिन तय की थी तो सत्र कम से कम तीन दिन तो चलना ही चाहिए राज्य में लगातार बड़ी बड़ी घटनाएं हो रही है

İzmir Escort Bayan

दरअसल उत्तराखंड में लगातार कोरोना संक्रमण से फैल रहा है। चपेट में ना सिर्फ आम लोग बल के विधायक और मंत्री आ चुके हैं इस कारण विधानसभा का सत्र 3 दिन के बजाय 1 दिन का किए जाने पर फैसला किया गया है सबसे महत्वपूर्ण विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल ,नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं । इसी के साथ कांग्रेस के धारचूला के विधायक हरीश धामी और बीजेपी के कुछ विधायक कोरोना पॉजिटिव हुए है ऐसे में सत्र कराना बड़ी चुनौती बनता जा रहा था अब ऐसे में फैसला लिया गया है कि सत्र 1 दिन का होगा और प्रश्नकाल नहीं होगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here