आईएमए परेड कार्यक्रम के दौरान यातायात डाइवर्ट प्लान ये रहेंगा , देखे पुलिस ने क्या क्या की है तैयारियां
1- परेड के दौरान आईएमए की ओर कोई भी यातायात नहीं जायेगा तथा आईएमए की तरफ जीरो जोन रहेगा।
2- बल्लूपुर से आने वाले समस्त यातायात रांगणवाला चौकी आईएमए के पास से डायवर्ट कर मीठी बैरी से होकर प्रेमनगर की ओर मुख्य मार्ग पर जा सकेगा।
3- प्रेमनगर की ओर से आने वाले यातायात को आईएमए एमटी सेक्शन गेट की ओर डाइवर्ट कर रांगणवाला बैरियर की ओर निकाला जायेगा। उक्त यातायात रांगणवाला बैरियर से बल्लूपुर पण्डितवाडी की ओर जा सकेगा।
4- विकासनगर की ओर से आने वाले भारी वाहनों को हर्बटपुर चौक से धर्मावाला चौक की ओर डाइवर्ट किया जायेगा। उक्त यातायात धर्मावाला चौक से शिमला बाई पास होते हुए शहर की ओर आ सकेगा।
5- सेलांकुई / भाऊवाला से आने वाले समस्त वाहनों को धूलकोट तिराहे से सिंघनीवाला होते हुये नया गांव की ओर भेजा जायेगा
6- देहरादून से विकासनगर हर्बटपुर होते हुए दिल्ली जाने वाले भारी वाहनों को शिमला बाईपास से डाइवर्ट कर विकासनगर धर्मावाला की तरफ भेजा जायेगा।
7- देहरादून की ओर से विकासनगर जाने वाले समस्त यातायात को बल्लूपुर से बल्लीवाला होते हुए जीएमएम रोड होते हुए कमला पैलेस की ओर से शिमला बाईपास की ओर निकाला जायेगा। उक्त यातायात शिमला बाईपास से विकासनगर की ओर जा सकेगा।
8- समस्त भारी वाहनों को पूर्णतः हर्बटपुर, शिमलाबाईपास चौक तथा बल्लूपुर चौक से जीएमएस रोड की ओर डायवर्ट किया जायेगा ।
उक्त स्थानों पर निम्न तिथियों में उनके सम्मुख समयावधि पर यातायात डायवर्ट किया जायेगाः-
दिनांक 05.06.2021
05.15 बजे से 11.00 बजे तक ।
समस्त भारी वाहन प्रातः 05.00 बजे से 11.30 बजे तक डायवर्ट किये जायेगें।
दिनांक 08.06.2021
05.15 बजे से 11.00 बजे तक ।
समस्त भारी वाहन प्रातः 05.00 बजे से 11.30 बजे तक डायवर्ट किये जायेगें।
दिनांक 10.06.2021
05.15 बजे से 11.00 बजे तक ।
समस्त भारी वाहन प्रातः 05.00 बजे से 11.30 बजे तक डायवर्ट किये जायेगें।
दिनांक 11.06.2021
07.00 बजे से 09.30 बजे तक ।
समस्त भारी वाहन प्रातः 06.45 बजे से 10.00 बजे तक डायवर्ट किये जायेगें।
दिनांक 12.06.2021
05.15 बजे से 11.00 बजे तक ।
समस्त भारी वाहन प्रातः 05.00 से 11.30 बजे तक डायवर्ट किये जायेगें।
आमजन से अपील है, कि असुविधा से बचने के लिए चौपहिया वाहनों का प्रयोग कम से कम करते हुये दोपहिया वाहनों का प्रयोग करें, यातायात व्यवस्था बनाने रखने में जनपद पुलिस को अपना सहयोग प्रदान करें।