उमा भारती का रैणी तपोवन आपदा क्षेत्र का दौरा …स्थानीय लोगों से की बातचीत ..

https://inkpoint.in/wp-content/uploads/2025/08/WhatsApp-Image-2025-08-13-at-17.48.39-1.jpeg

पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेत्री  उमा भारती ने जोशीमठ तपोवन आपदा क्षेत्र का दौरा किया …इस दौरान उमा भारती ने रैणी गांव पहुंची और उस इलाके में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी ले … उमा भारती ने रैणी गांव में पहुंच कर वहां की महिलाओं से बात की और किस तरीके से राहत और आपदा बचाव कार्य चल रहा है उसके बारे में पूछा …उमा भारती को स्थानीय लोगों ने 7 फ़रवरी 2021 को आये सैलाब के बारे में बताया … इसके साथ ही उमा भारती को NTPC तपोवन टनल के रेस्क्यू ऑपरेशन बारे में भी बताया गया … उमा भारती ने एनडीआरएफ ,एसडीआरएफ और और प्रोजेक्ट के कर्मचारियों से रेस्क्यू ऑपरेशन के बारे में जानकारी ली साथ ही अभी तक कितना टनल से मलबा बाहर निकाला गया है और कैसी वहां की सिचुएशन है उसके बारे में भी बात की ।

इसको लेकर उमा भारती ने ट्वीट भी किया और लिखा है कि ..

मै अभी जोशीमठ उत्तराखंड पहुँची हूँ तथा हाल ही मै ऋषिगंगा एवं धौलिगंगा में जो आपदा आयी है उससे सर्वाधिक प्रभावित गाव रैणी पहुँच रही हूँ । 2) रैणी जोशीमठ से 20 किलोमीटर है । रैणी एक महिमामंडित गाव है । चिपको आंदोलन की प्रणेता गौरादेवी इसी गाव की थी

मुझे रैणी गाव के लोगों ने बुलाया है इसलिये जा रही हूँ । मै तो संकट के घड़ी में आपदा प्रभावित लोगों के साथ हूँ । बाक़ी की बातें मै आपसे रैणी गाव पहुँच कर करूँगी ।


instagram türk takipçi satın al

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here