अनलॉक-5 -को लेकर उत्तराखंड ने जारी की गाइडलाइन,

देहरादून ,
अनलॉक-5 – को लेकर उत्तराखंड ने जारी की गाइडलाइन,
अनलॉक 5 में अब शादी समारोह के कार्यक्रमों में अब 200 लोग हो सकेंगे शामिल ,
इसके साथ ही एजुकेशनल ,स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट पॉलीटिकल ,सांस्कृतिक, धार्मिक, प्रोग्राम में अधिकतम 200 लोग शामिल हो सकेंगे
15 अक्तूबर से राज्य में खुल सकेंगे कोचिंग सेंटर ,
पर कोचिंग सेंटर डीएम की अनुमति से खोले जा सकेंगे,
Inkpoint.in
लोगों के मनोरंजन के लिए राज्य में 15 अक्तूबर से सिनेमा, थियेटर ,मल्टीपलेक्स 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे,
उत्रातराखंड में आने वाले पर्यटकों को स्मार्ट सिटी की वेबसाइट पर रजिस्टेशन कराना होगा,
सभी अभिभावकों की राय के बाद खुलेंगे स्कूल, मंत्रिमंडल लेगी फैसला,
एसओपी में कंटेनमेंट जोन में 31 अक्तूबर तक लॉकडाउन रहेगा,
15 अक्टूबर के बाद ट्रेड फेयर का भी आयोजन किया जा सकेगा,
इंकपॉइंट वेबसाइट में ज्यादा जानकरी के लिए जाये
प्रदेश से 5 दिन तक बाहर जाने वालों को लौटने पर होम क्वारंटाइन से छूट दी जाएगी.
पर 5 दिन से अधिक समय के लिए बाहर जाने वाले को लौटने पर 10 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन रहना होगा।,
बाहर से आने वाले सभी व्यक्तियों को गाइडलाइन का पालना करना जरूरी होगा,
उल्लंघन करने वालों , पोर्टल में गलत जानकारी देने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी,

LEAVE A REPLY