उत्तराखंड ने केंद्र से 2 लाख वैक्सीन की डिमांड की ,मुख्य सचिव ने कहा कुंभ में एंट्री के लिए कोविड नेगेटिव रिपोर्ट जरूरी,

 

कुंभ मेले 2021 को लेकर एस ओ पी केंद्र सरकार ने जारी कर दी है जिसमें सबसे महत्वपूर्ण कहा गया है कि बिना कोविड टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट के कुंभ में एंट्री नहीं होगी अब ऐसे में उत्तराखंड सभी राज्य सरकारों को एक पत्र जारी कर रही है जिसमें केंद्र की गाइडलाइन के मुताबिक ही अपने यहां श्रद्धालुओं के लिए आने की जानकारी देगी। वही प्रदेश के मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने कहा है कि हरिद्वार कुंभ में कार्यरत कर्मचारियों सुरक्षाकर्मियों और हरिद्वार के स्थानीय व्यापारियों के लिए कोविड-19 वैक्सीनेशन की व्यवस्था की जा रही है जिसके लिए केंद्र से 2 लाख वैक्सीन की डिमांड की गई है वहीं मुख्य सचिव का कहना है कि सरकार के माध्यम से सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को कुंभ की गाइडलाइन को लेकर सूचना दी जा रही है और उन सहयोग की कामना की जा रही है ।कुंभ मेला 2021 को लेकर मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने कहा है कि केंद्र द्वारा गाइडलाइन मिल चुकी है जिसका पूरी तरीके से पालन होगा मुख्य सचिव ने कहा है कि बिना rt-pcr नेगेटिव रिपोर्ट के कोई भी श्रद्धालु कुंभ में भाग नहीं ले पाएगा इसके लिए प्रशासन को उचित निर्देश दिए जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY