उत्तराखंड में क्या है 4 हजार 24 अज्ञात शव का रहस्य ,जाने इस रहस्य को ..exclusive

उत्तराखंड को बने 20 साल हो चुके है इन 20 सालों में , 9 नवंबर 2000 से 23 अगस्त 2020, प्रदेश में 4024 अज्ञात शव मिले है सबसे बड़ी और महत्वपूर्ण बात है. आज तक इन अज्ञात शवों का भी पुलिस शिनाख्त नहीं कर पाई है…..हालाँकि पुलिस ने अज्ञात शवों के मामले को दर्ज जरुर किया है…उत्तराखंड में सबसे ज्यादा हरिद्वार जिले में 1161, देहरादून में 711,नैनीताल में 491,रुद्रप्रयाग में 611,लावारिश शव मिले है …

उत्तराखंड के 13 जिलो में अज्ञात शवों के मिलने के आंकडे …..

अल्मोड़ा में 25,बागेश्वर में 22,चमोली में 65,चंपावत में 129,देहरादून में 711,हरिद्वार में 1161,नैनीताल में 491,पिथौरागढ़ में 10,पौड़ी में 276,रुद्रप्रयाग में 611,टिहरी में 172,उधमसिंह नगर में 302,उत्तरकाशी में 49,

दरअसल जोनल इंटीग्रेटेड पुलिस नेटवर्क उत्तर भारत के सात स्टेट का एक नेटवर्क है ….जिसमे सभी राज्यों के अपराध से जुडी सारी जानकरियां साझा की जाती है….जोनल इंटीग्रेटेड पुलिस नेटवर्क के आंकड़ो को देखे तो उत्तराखंड में 4 हजार से ज्यादा अज्ञात शवों (अनआइडेंटिफाइड डेड बॉडीज फाउंड) मिले है …….पुलिस नेटवर्क ने उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान,पंजाब चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश पुलिस शामिल है…..

वैसे देखा जाये तो उत्तराखंड पर्यटन प्रदेश है ऐसे इस संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता कि इस नाते भी अज्ञात शवों यहाँ मिलते है …क्योंकि लोग यहाँ जरुर घुमाने आते है लेकिन कुछ आपराधिक प्रवृत्ति के लोग पर्यटन प्रदेश का फायदा उठाकर घटनाओं को अंजाम देते हैं ऐसे पूर्व में कुछ मामले आए हैं जिसमें उत्तराखंड के आसपास के प्रदेशों से अपराधिक् किस्म के लोग हत्या कर लाशों को यहां फैंकने आए हैं । और पुलिस की तत्परता और सतर्कता की वजह से ऐसे अपराधी पकड़े भी गए हैं …वही पुलिस भी एक समय तक इन अज्ञात शवों की शिनाख्त के लिए इंतजार करती हैं लेकिन जब एक तय समय होने के बाद कोई नहीं आता तब पुलिस शवों का धार्मिक रीति रिवाज से संस्कार कर देती है….प्रदेश में मिलने वाले अज्ञात शव कही ना कही उत्तराखंड पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है ….हालाँकि उत्तराखंड में मिलने वाले अज्ञात शवों के मिलने पर पुलिस क़ानूनी सभी प्रक्रिया निभाती है …..

LEAVE A REPLY