अभिमन्यु,पांडव और कौरव का क्यों किया जिक्र त्रिवेंद्र रावत ने ,

मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने के बाद आज पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने खुलकर अपने दिल की बात कही। डोईवाला विधानसभा में कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने अभिमन्यु का उदाहरण देते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को समझाने की कोशिश की। पूर्व सीएम त्रिवेंद्र ने हर उस सवाल का जवाब दिया जो उन्हें बदले जाने के बाद से ही सत्ता के गलियारों में उठ रहे हैं। क्या पूर्व सीएम त्रिवेंद्र के खिलाफ बड़ी साजिश हुई , क्या षड्यंत्र का शिकार हुए,

दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत डोईवाला विधानसभा के बाला बाला गांव में एक होली मिलन कार्यक्रम में पहुंचे थे जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता बेहद भावुक हो रहे थे पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि भावुक होने की जरूरत नहीं त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि हम तो पांडवों की धरती से है इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने मंच पर दिए गए भाषण में महाभारत के किस्से का जिक्र किया । पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि अभिमन्यु को जब छल से मारा जाता है तब द्रोपति शोक नहीं करती है हाथ खड़े करके बोलती है कि इस अभिमन्यु छल से मृत्यु का प्रतिकार करो। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि द्रौपदी ने यह संदेश दिया है छल कपट से गया है इसलिए इसका प्रतिकार किया है ।

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने महाभारत के इस कथन से मौजूदा राजनीति को लेकर भी कहा त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उन्होंने कई पदों पर रहकर काम किया है चाहे वह विधायक के तौर पर हो या मंत्री के तौर पर त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि झारखंड के प्रभारी के तौर पर भी उन्होंने काम किया है और इस उत्तराखंड राज्य के 4 साल मुख्यमंत्री के तौर पर काम किया था लेकिन इस राजनीति की काली सुरंग मैं साफ निकला हूं मुझ पर कोई दाग नही है। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि मैं कभी भी अपनी विधानसभा डोईवाला के लोगों को न सर झुका के बात नहीं करनी पड़ेगी क्योंकि उनके विधायक ने कोई गलत काम नहीं किया है

अब त्रिवेंद्र रावत के इस पूरे बयान के मायने निकाले जाएं तो शायद यह राज्य में हुए नेतृत्व परिवर्तन को लेकर बयान हो सकते हैं इसकी सबसे बड़ी वजह है कि अभी तक प्रदेश के सामने पुख्ता तौर पर या फिर तार्किक रूप पर नहीं आया है कि आखिर क्यों त्रिवेंद्र सिंह रावत को मुख्यमंत्री के पद से हटाया है महाभारत के इस कथन को इस बात से जुड़ा बिल्कुल देखा जा सकता है

LEAVE A REPLY