क्यों हरीश रावत एक ऑटो रिक्शा खींचने पर हुए मजबूर…..

देशभर में LPG गैस, पेट्रोल और डीजल के दामों में हो रही वृद्धि हो रही है ऐसे में कांग्रेस देशभर में महाभियान 6 मार्च से शुरू करने जा रही हुई  ऐसे में LPG गैस, पेट्रोल और डीजल के दामों में हो रही वृद्धि को वापस लेने के लिये चलाये जा रहे महाअभियान में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत 6 मार्च 2021 को दोपहर 12:30 बजे, कांग्रेस भवन  राजपुर रोड, देहरादून से एक “ऑटो रिक्शे” को अपने हाथों से खींचकर गांधी पार्क, देहरादून तक लेकर के जायेंगे  …इसके साथ ही  हरीश रावत  गांधी पार्क पर एक “गैस सिलेंडर” को सर में रखकर गैस, डीजल और पेट्रोल के दामों में लगातार वृद्धि, कमरतोड़ वृद्धि के विरोध में अपना प्रदर्शन कर  दर्ज  करेंगे ।

LEAVE A REPLY