षड्यन्त्र और भ्रष्टाचार के खिलाफ खड़े रहेंगे :-सीएम त्रिवेंद्र रावत

सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद सीएम त्रिवेंद्र रावत ने इस ममाले पर जवाब दिया …..सीएम त्रिवेंद्र रावत ने कड़े शब्दों में पूर्व सीएम पर भी निशाना साधा है ….. सीएम त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि पिछले साढ़े तीन सालों में तमाम तरह के षड्यन्त्र हो रहे है सरकार के खिलाफ ….सीएम ने कहा कि माफिया और भ्रष्टाचारी इक्कठा होकर हमला करने की कोशिश कर रहे है .सीएम ने कहा कि हम पूरी तरह से षड्यन्त्र और भ्रष्टाचार के खिलाफ खड़े रहेंगे …और पांच सालों बाद भी इस तरह खड़े रहेंगे ….सीएम ने हरीश रावत पर हमला करते हुए कहा कि जब आपका स्टिंग हुआ था तब ये ब्लैकमेलर था लेकिन आज क्केयों इस के साथ खड़े है इस का जवाब देना होगा ….नहीं तो जनता देगी …

LEAVE A REPLY